कोटा

सुदूर वनांचल में निदान संस्था ने बच्चों को बांटे गर्म कपड़े और पोषण आहार…निरंतर जारी है सामाजिक चेतना के कार्य

जुगनू तंबोली

कोटा – निदान संस्था प्रमुख डॉ.सुषमा सिंह के द्वारा शहर से 80 किलोमीटर दूर कुरदर छिरहापारा में जरूरत मन्द बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़ा स्वेटर और सेहत के लिए पोषण आहार का वितरण निदान संस्था के सदस्यों के द्वारा किया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य ओमकार जायसवाल (क्रीड़ा अधिकारी)

ने बताया कि अर्पण दान अभियान मकर संक्रांति के अवसर पर कोटा ब्लॉक के आदिवासी बैगा जनजाति बाहुल्य गॉंव कुरदर बेलगहना के आश्रित ग्राम छिरहापारा में शुक्रवार को छोटे – छोटे बैगा जनजाति व जरूरत मंद बच्चों व नवजात शिशुओं को ठंड से निजात दिलाने के लिए गरम कपड़े स्वेटर व अच्छी सेहत के पोषण आहार का वितरण निदान संस्था बिलासपुर के

अध्यक्ष डॉ .सुषमा सिंह व सदस्यों के द्वारा वितरण किया गया और आने वाले समय मे गाँव के प्रत्येक घर मे कम्बल देने की बात कही नवजात शिशुओं के माँ और छोटे- छोटे बच्चे गर्म कपड़ा स्वेटर और पोषण आहार और बड़े बच्चों को माहवारी से बचाव के लिए सेनेटरी पेड वितरण किया गया जिसे पाकर नवजात माताओ व बच्चे बहुत खुश हुवे सभी के चेहरे में खुशी की झलक दिखाई दे रही थी

कार्यक्रम से पहले सभी माताओ और बच्चों को कोरोना महामारी के बचाव के उपाय से अवगत कराया गया और सभी बच्चों को मास्क वितरण कर मास्क लगाने और हाथ धोने के बारे में जानकारी प्रदान किया गया जिससे बच्चे बहुत खुश थे इस दान अभियान कार्यक्रम के दौरान सोहनलाल बैगा,

संतोष यादव शैक्षिक समन्वयक, देवेंद्र सिंह तवर शिक्षक, मेलाराम बैगा उपसरपंच ग्राम पंचायत उमरिया ,प्रदीप चांडक शैक्षिक समन्वयक ,अंजोर सिंह मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत कुरदर,आशाराम बैगा पंच ग्राम छीरहा (कुरदर) आदि ग्राम पंचायत वासी उपस्थित थे

error: Content is protected !!