मल्हार

मल्हार:पातालेश्वर धाम में पूजा के साथ होगा महाशिवरात्रि मेले का आगाज….15 दिवसीय मेले के आयोजन में जुटा प्रशासन

उदय सिंह

मल्हार- मल्हार मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि की शुरुआत होगी जो 15 मार्च तक 15 दिवस तक आयोजित किया जायेगा। मल्हार मेला प्राचीन भगवान पातालेश्वर के पूजा अर्चना के बाद शुरुआत होती है

दूर दराज एवं आसपास के ग्रामो के ग्रामीण बड़ी संख्या में महाशिवरात्रि के दिन भगवान पातालेश्वर के मंदिर पहुंच कर जल अभिषेक एवं पूजा पाठ किया जाता है।

जिसके बाद मेले की शुरुआत होती है। मल्हार मेला में 15 दिनों तक मेला देखने वालों की भारी भीड़ रहती है।तथा इस मेले में खाने पीने के होटल ठेला गुमटी के साथ साथ मनोरंजन के लिए मौत का कुआँ,टॉकीज़ हवाई झूला,सर्कस मीना बाजार समेत बड़ी संख्या में मनोरंजन का सामान पहुँचते है।

वही ग्रामीणों को शादी के सामान खरीदी करने के लिए एवं रोजमर्रा हेतु सामान के लिए बड़ी संख्या में व्यापारी अपना स्टॉल लगा कर 15 दिनों तक अच्छा व्यवसाय करते है।

error: Content is protected !!