रतनपुर

तालाबो की नगरी रतनपुर में पानी को तरसते लोग… बोर के पानी से समस्या होगी दूर… सांसद अरुण साव ने किया भूमिपूजन

जुगनू तंबोली

रतनपुर – सांसद अरुण साव के प्रयास से रतनपुर नगर के 12 स्थानों में बोर खनन का आज भूमि पूजन किया गया। रतनपुर नगर में पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए नगरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने रतनपुर के 12 स्थानों में बोर करने के लिए नगरवासियों एवं भाजपा पार्षदों की मांग रही है इसे जनहित में पूर्ण किया गया और आज भूमि पूजन किया गया। इस दौरान सांसद साव ने कहा जल ही जीवन है, जल का बचाव करना भी हमारे लिए आवश्यक है और इस मंच के माध्यम से हमे संकल्प लेना है कि जल को व्यर्थ नहीं बहाना है,

क्योंकि जल है तो कल है। वे लेागों के हर सुख दुख में साथ हैं,और लोगों की सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। नगरपालिका के उपाध्यक्ष कन्हैया यादव ने सांसद अरुण साव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रतनपुर के कुछ वार्डो में पानी की समस्या लगाता रही है निश्चित ही उन वार्डो में बोर हो जाने से आम जनता को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।साथ ही कन्हैया यादव के द्वारा रतनपुर में तालाबो की स्थिति के बारे में भी सांसद अरुण साव को अवगत कराया गया। इस मौके पर नगरपालिका के अध्यक्ष घनश्याम रात्रे,उपाध्यक्ष कन्हैया यादव, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र दुबे,

मंडल अध्यक्ष तिरिथ यादव, संतोष तिवारी, लवकुश कश्यप, बबलू कश्यप, अनिल यादव,हाकिम मोहम्मद नगरपालिका के भाजपा पार्षद सहित भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सांसद मद से कुल 20 बोर स्वीकृत किया गया है जिसमे रतनपुर में जो 12 बोर स्वीकृत हुए है , उसमे 2 बोर वार्ड क्रमांक 2 गांधीनगर में एक स्वीपर मोहल्ला और एक धीवर मोहल्ला के लिए स्वीकृत हुआ है , उक्त सहयोग के लिए वार्ड क्रमांक 2 की जनता और पार्षद में स्वयं नीतू सिंह क्षत्रिय ने सांसद को सादर धन्यवाद् किया है।

error: Content is protected !!