तखतपुर

सड़क दुर्घटना में घायल 12 वर्षीय बच्चे की ईलाज के दौरान हुई मौत….घर में छाया मातम

टेकचंद कारड़ा

तखतपुर – बराही मोड के पास दो दूपहिया वाहनों की आमने सामने की टक्कर में घायल 12 वर्षीय बालक की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 मई को बराही मोड के पास दो दूपहिया वाहन की आमने सामने टक्कर हुई जिसमें सवार सभी घायल थे इन घायलों में चोरमा के एक 11 वर्षीय बालक रुद्र शिवम कश्यप पिता टीकाराम कश्यप गंभीर रूप से घायल था जिसका बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था जिसका उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। बालक के मृत्यु होने की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया होनहार बालक की आसामयिक निधन से परिजन रोते बिलखते रहे। बच्चें की मां बाप की आंसू रोके नही रूक रहा था उन्हें नही पता था कि इतनी अल्प आयु में उनका बालक साथ छोड जाएगा। वहीं गांव में भी घटना की जानकारी मिलते ही शोक की लहर दौड गई। सूचना पाते ही लोग टीकाराम के घर पहुंचें और उसे ढांढस बंधाते रहे। सबसे ज्यादा मां स्तब्ध हो गई थी कि जिस बच्चें को वह अभी ठीक से लालन पालन नही कर पायी थी उसका इस तरह उनके बीच से चले जाने की घटना से वह व्याकुल है और वह अपने आप को कोश रही थी कि क्यों वह बच्चे को उस दिन बाहर भेजी। पूरे परिजन बच्चीं के माता पिता को सांत्वना देते रहे पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया।

error: Content is protected !!