बिलासपुर

गांजा तस्करों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता, 71 किलो गांजे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

बिलासपुर – सिविल लाइन पुलिस ने गांजा तस्करों को पकड़ने एक बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा है, जो उड़ीसा से गांजा की तस्करी कर शहर और ग्रामीण क्षेत्रो में खपाते थे। पुलिस ने मुखबिर तैनात किए और बड़ी खेप के इंतजार में थे, तभी जानकारी मिली कि तस्कर डिजायर कार क्रमांक CG10AR 5431 से गांजा तस्करी कर रहे है, जिनका शिवरीनारायण से पीछा करते हुए पुलिस नज़र बनाये हुए थी, जिन्हें पुलिस ने इमलीपारा रोड में अपने ठिकाने पहुँचने से पहले ही धरदबोचा, जिनके कार की तलाशी लेने पर कार से 71 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया, पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाश निर्मलकर पिता बहादुर 22 साल शांतिनगर मंगला ठेठाडबरी और जगतराम धुरी पिता बहोरिक धुरी 32 साल धुरिपारा मंगला के रूप में हुई है। मामले में पुलिस ने पूछताछ के आधार पर गांजा मंगाने वाली महिला को भी आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ वैधानिक कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिविल लाइन्स के साथ परि. उप अधीक्षक नूपुर उपाध्याय, एसआई सुमेंद खरे, प्रधान आरक्षक नरेन्द दिक्सेना, आरक्षक सरफराज़ खान,देवेंद दुबे,विकास यादव,मनोज बघेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

error: Content is protected !!