पचपेड़ी

डायल 112 की टीम ने महिला का कराया सुरक्षित प्रसव…..माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ

उदय सिंह पचपेड़ी – प्रसव पीड़ा से तड़प रही ग्रामीण महिला के परिजनों ने डायल 112 को कॉल किया जिसके रिस्पांस में पचपेड़ी की ईगल 1 टीम ग्राम बोहारडीह पहुँची और गर्भवती सविता दिनकर को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़ी के लिए लेकर निकली लेकिन इसी बीच भरारी जंगल के पास महिला को अत्यधिक पीड़ा होने लगी,तब वाहन को रोककर डायल 112 की टीम के आरक्षक राजेन्द्र साहू, चालक कमल कुमार बंजारे ने परिजनों के सहयोग से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया, जिसके बाद माँ और बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़ी पहुँचकर भर्ती कराया गया है जहाँ दोनों स्वस्थ है।

error: Content is protected !!