
जुगनू तंबोली

रतनपुर – दुनिया को सेहतमंद जिंदगी जीने का संदेश देने के लिए हर साल आज ही के दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, इसकी शुरुआत साल 2015 में हुई थी।

शरीर को चुस्त-दुरुस्त और मन को शांत रखने के लिए दुनियाभर में ज्यादातर लोग योग का सहारा ले रहे हैं. दुनियाभर में योग के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. आज मंगलवार के दिन दुनियाभर में 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में आज धार्मिक नगरी रतनपुर में कई जगह लोग इकट्ठा होकर योग दिवस पर योग करते नजर आये।
कोटा एसडीएम व नगरपालिका सीएमओ के द्वारा रतनपुर स्थित माँ महामाया देवी मंदिर परिसर के भागवत मंच में वृहद योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूली छात्र, नगरपालिका के सफाई कर्मचारी, सहित बड़ी संख्या में नगर के लोग भाग लिए और योग सीखे। वही रतनपुर स्थित हाथी किला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया।

जहां शासकीय महामाया महाविद्यालय व महामाया टेक्निकल एवं प्रोफेसनल महाविद्यालय के छात्रा छात्राये बड़ी संख्या में योग शिविर में भाग लिए।
