जांजगीर चाँपा

आरआई रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, सीमांकन के एवज में मांगे थे 10 हजार रुपए…..एसीबी ने की छापेमारी

देवेंद्र निराला

जांजगीर- जिले के राजस्व विभाग से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमे राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते एन्टी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों पकड़ा है। प्रार्थी कोमल पांडेय निवासी भड़ेयापारा खरौद ने अपनी पैतृक जमीन के सीमांकन के लिए जब आरआई शिव ठाकुर से आवेदन किया तो उन्होंने सीमांकन के एवज में 10 हजार रुपए की मांग की थी। मामले में प्रार्थी ने सीधे इस भ्रष्टाचार की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की जिनके कहने पर वाइस रिकॉर्ड की तस्दीक के बाद गुरुवार को आरआई को ट्रेप किया गया और रंगे हाथ 7 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीबी ने प्रार्थी को 7 हजार रुपए लेकर आरआई के पास भेजा गया, जहाँ एक होटल के बाहर पैसे लेते उन्हें धर दबोचा गया। मामले में एसीबी ने आरोपी के पास से रिश्वत की रकम जप्त करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है।

error: Content is protected !!