कोटा

शाला प्रवेश उत्सव का हो रहा आयोजन… जनप्रतिनिधि, शिक्षक कर रहे बच्चों का स्वागत

प्रेम सोमवंशी

कोटा – शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में शासन के निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार शाला प्रवेश उत्सव 2022 – 23 का आयोजन संपन्न।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदित्य दीक्षित अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा एवं अध्यक्षता के.आर. साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति शासकीय कन्या विद्यालय कोटा प्राचार्य आशा दत्ता के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में रिद्धि सोना अग्रहरि पार्षद, कुसुमलता सक्सेना, प्रदीप गुप्ता सदस्य एवं पत्रकार, रामेश्वरी रजक विधायक प्रतिनिधि एवं सदस्य, घनश्याम तिवारी सदस्य, प्रदीप परमार, आसाराम ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत धूमा, विकास तिवारी पत्रकार, संतोष बघेल सचिव जिला कमेटी एवं विद्यालय के सभी व्याख्याता, शिक्षकगण बड़ी संख्या में छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रामबाबू गुप्ता व्याख्याता द्वारा किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती पूजन, वंदना एवं राज्य गीत से हुआ। तत्पश्चात मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन व्याख्याता डॉ. आर. बी. गुप्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व आकर्षक छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य आशा दत्ता ने विद्यालय की उपलब्धियों को बताते हुए इस सत्र से डिजिटल क्लास का प्रारम्भ होना, नये भवन में भी कक्षा संचालित होना तथा व्यावसायिक कोर्स कृषि एवं ब्यूटी वेलनेस को छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी बताया। अतिथियों द्वारा नवप्रवेशी छात्राओं को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर तथा निःशुल्क पाठ्यपुस्तक प्रदान कर शाला प्रवेशोत्सव मनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष के. साहू द्वारा विद्यालय की आवश्यकताओं पर प्रकाश डालते हुए इसे सभी के प्रयास से पूरा करने की बात की।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि आदित्य दीक्षित ने विद्यालय की उपलब्धियों की प्रसंशा करते हुए प्रवेशोत्सव पर छात्राओं को आनन्ददायक पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया तथा विद्यालय की समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन सबसे श्रेष्ठ जीवन होता है, और विद्यालय की शिक्षा, अनुशासन, संस्कार से ही जीवन व्यक्तित्व का निर्माण होता है। विद्यालय में गतवर्ष परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त छात्राओं को भी सम्मानित करते हुए उन्हें कप व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

आभार प्रदर्शन अर्पणा लाल व्याख्याता द्वारा किया गया।अंत में नए भवन प्रांगण में सभी अतिथियों द्वारा कृषि शिक्षक पंकज गन्धर्व के सहयोग से पौधरोपण किया गया।

error: Content is protected !!