छत्तीसगढ़बिलासपुर

नामांकन दाखिले के छठवें दिन 4 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा, तो वही 5 ने लिया नाम निर्देशन पत्र ,4 अप्रैल को है जमा करने की अंतिम तिथि

उम्मीद की जा रही है कि अंतिम दिन सबसे अधिक संख्या में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 28 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हुई है। अब तक यहां से 25 संभावित उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है, तो वहीं लगातार नामांकन जमा किए जा रहे हैं। बुधवार को 4 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन जमा किया। उम्मीद की जा रही थी कि इस बार बिलासपुर लोकसभा सीट से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस धर्मजीत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाएगी, लेकिन गुरुवार को धर्मजीत सिंह प्रस्तावक बनकर कलेक्ट्रेट पहुंचे । बिलासपुर से भी बहुजन समाज पार्टी का ही प्रत्याशी मैदान में उतारा गया है। बुधवार को बसपा प्रत्याशी उत्तम दास गुरु गोसाई ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ ठाकुर धर्मजीत सिंह भी मौजूद थे। लोरमी विधायक ठाकुर धर्मजीत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पूरी तरह बसपा के साथ है और दोनों पार्टी मिलकर यह चुनाव लड़ रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह जरूर कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती तो वे जरूर बिलासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते। लेकिन जोगी कांग्रेस द्वारा चुनाव ना लड़ने की सूरत में अब पार्टी, बसपा के लिए प्रचार करेगी। बुधवार को ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने एक और सेट जमा किया। हालांकि मंगलवार को भी अटल श्रीवास्तव दो बार नामांकन जमा कर चुके हैं। लेकिन किसी संभावित चूक की आशंका को टालने के लिए उनके द्वारा बार-बार नामांकन पत्र दाखिल किया जा रहा है। अटल श्रीवास्तव के अलावा बुधवार को अधिकार विकास पार्टी के प्रत्याशी संदीप सिंह पोर्ते ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। इन तीनों के अलावा बुधवार को नामांकन दाखिल करने वाले एक और प्रत्याशी निर्दलीय अविषेक एक्का भी शामिल रहे। सभी प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं बुधवार को सिद्धाराम लहरें ,रामजी साहू ,बलदेव प्रसाद साहू, यमन बंजारे और नंद किशोर राज ने नाम निर्देशन पत्र लिया। कल यानी कि 4 अप्रैल गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे तक ही नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद 6 अप्रैल को सभी अभ्यर्थियों की एक बैठक बुलाई गई है जो कलेक्टर स्थित मंथन सभा कक्ष में दोपहर 11:00 बजे होगी। गुरुवार को एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी अरुण साव अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पहले उनके द्वारा नामांकन रैली निकाली जाएगी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी शामिल होंगे। उम्मीद की जा रही है कि अंतिम दिन सबसे अधिक संख्या में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। जिसके बाद ही साफ होगा कि बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए कितने प्रत्याशी मैदान में है। हालांकि इसकी एकदम सही स्थिति स्क्रुटनी और नाम वापसी के बाद ही होगी।

error: Content is protected !!