सीपत

कबाड़ व्यापारी पर सीपत पुलिस का शिकंजा, 5 टन अवैध कबाड़ जब्त..

भुनेश्वर बंजारे

सीपत- जिले में कबाड़ के सूरत में चोरी के वाहनों के पार्ट्स को खपाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। जिनपर सीपत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक माजदा में 5 टन कबाड़ के साथ दो आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल मिली है। दरअसल मंगलवार को मुखबीर से सीपत पुलिस को सुचना मिली की एक माजदा वाहन 407 क्रमांक सीजी 10 एआर 0989 वाहन में दो व्यक्ति कोरबा पाली से अवैध रूप से लोहे का कबाड़ समान लोड कर बिलासपुर बेचने के लिए ला रहे है। जिसपर सीपत पुलिस ने मौके पर दबिश देकर गाड़ी को पकड़ लिया।

जिसमे गाड़ी में सवार परसदा निवासी मनोज केवट और सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी गौरव तिवारी को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने जब कारोबारी से कबाड़ का दस्तावेज मांगा, तो आरोपी नहीं दिखा पाया, जिससे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते उन्हे गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से पाच टन लोहे के कबाड़ एवं मोटर पार्टस के भिन्न – भिन्न टूकड़ को जब्त कर लिया है। जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है। मामले में दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

error: Content is protected !!