सीपत

मेडिकल स्टोर संचालक पर पुलिस की कार्रवाई, प्रतिबंधित टेबलेट जब्त…नशे के खिलाफ जारी है अभियान

भुवनेश्वर बंजारे

सीपत – ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे नशे के व्यापार पर अंकुश लगाने बिलासपुर पुलिस ने अपने कान खड़े कर लिए हैं इसी कड़ी में सीपत थाना क्षेत्र के नहरपारा स्थित प्रकाश मेडिकल में दबिश देकर बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं को जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीपत पुलिस और ए.सी.सी.यू. ने दबिश मेडिकल दुकान संचालक सुमीत गुप्ता से पुछताछ की तो पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहा था। जब पुलिस ने दुकान की तलाशी ली तो एक लिफाफे में 218 नग Alpralab Tablets IP 0.5 mg बरामद किया गया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ़्तार कर स्थानीय पुलिस ने 22 एन. डी. पी. एस. के तहत विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया हु। उक्त कार्यवाही में हरिषचंद टाण्डेकर, सुनि अभय सत्यार्थी, प्र. आर. उमाशंकर राठौर आस्तर, शरद साहू, 195, चन्द्र प्रकाश भारद्वाज, और ए.सी.सी. यू. टीम प्र. आर. देवमुन सिंह आरक्षक 1140 विवेक राय 1184 सत्या पाटले अहम योगदान रहा है।

error: Content is protected !!