रायपुर

कोरोना अपडेट:- प्रदेश में रविवार को 150 नए कोरोना पॉजिटिव, 15 जिलों से हुई पहचान….तो वही दो की मौत


रमेश राजपूत

रायपुर- छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के एक ही दिन सबसे ज्यादा मरीजों का रिकार्ड टूट गया। अब तक कोरोना के 150 नए मरीज सामने आए हैं। जिनमें रायपुर में अभी तक 96 नये केस सामने आ चुके हैं। वहीं जांजगीर चांपा में 17, कांकेर में 9, सरगुजा में 5, बालोद, बस्तर, कोरिया, नारायणपुर व बिलासपुर में 3-3, धमतरी में 2 और दुर्ग, गरियाबंद, रायगढ़, बलरामपुर, बलौदाबाजार और कबीरधाम में 1-1 नये कोरोना के मरीज मिले हैं वहीं देर रात मिले 34 मरीजों में दुर्ग से 14, राजनांदगांव से 10, बालोद से 5, रायपुर से 3, बलौदाबाजार से 2 मरीज मिले थे। रविवार को प्रदेश में 2 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। रायपुर निवासी 41 वर्षीय मरीज ह्रदयाघात व अन्य बीमारी से पीड़ित था, जिसे मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डाक्टरों ने ऐहितियातन उसका टेस्ट कराया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वही दुर्ग निवासी कोरोना के साथ सेप्टिक शॉक व अन्य बीमारी से पीड़ित था। इन दोनों की मौत हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मौत का आंकड़ा 19 पहुंच गया है। 83 मरीज प्रदेश के अलग-अलग कोविड हॉस्पिटल्स से डिस्चार्ज किए गए हैं, इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 909 हो गई है, रायपुर जिले में रविवार को 96 नए मरीज की पहचान की गई। इन कोरोना संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक संख्या सुरक्षाबल के जवानों की है। आज मिले मरीजों मेंं स्टूडेंट, हाउस वाइफ, डॉक्टर और तुलसी बाराडेरा में सीआरपीएफ के 32 जवान संक्रमित मिले है। इसके अलावा आंरग में आईटीबीपी के 8 जवान पॉजिटिव मिले है, साथ ही विदेश से लौटे 6 मरीज, कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव और समता कॉलोनी से 6 पॉजिटिव मिले है। वहीं समता के साथ-साथ कई इलाकों से संक्रमित मरीज पाये गए है। इसके अलावा जवान के परिजन भी संक्रमित है। आज मिले सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है।जिले में फिर एक साथ 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, ये सभी हसौद में मिले हैं, मरीजों में 5 बच्चे, 1 महिला, 11 पुरुष शामिल हैं। 10 जुलाई को रायगढ़ के अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई थी, मृतक मरीज हसौद का रहने वाला था। ये सभी मरीज उसके परिवार और पड़ोस में रहने वाले हैं, जो उसके संपर्क में आए थे।

error: Content is protected !!