रतनपुर

3 चोरियों को अंजाम देने वाले 2 चोर गिरफ्तार…. कब्जे से चोरी का सामान बरामद, चोरी का मोबाईल चलाना चोरों को पड़ा भारी

जुगनू तंबोली

रतनपुर – थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलसिलेवार हो रही चोरी की घटना को लेकर स्थानीय पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है जहां चोरी की घटना कर अपने ससुराल में छुपे चोर को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से चोरी की रकम सहित सामानों को बरामद कर लिया गया है मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरूवार को दरमियानी रात बगदेवा पथरापाली 02 अलग अलग घर के साथ नवापारा लिम्हा में चोरों ने रात को धावा बोलकर तीन नग मोबाईल -02 टच स्क्रीन व 1 की पेड मोबाईल ,(2) चांदी का करधन 01 जोडी (3) चांदी का पायल 01 जोडी , (4) बिछिया 01 नग (5) सोने का 01 नग लॉकेट (6) सोने का मंगलसुत्र 07 फर वाला (7) सोने का गेहूंदाना दो नग, (8) नगदी रकम 20000 रू कुल कीमती 74000 रूपए चोरी कर फरार हो गए थे। इधर मामले की शिकायत के बाद रतनपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। जहां

चोरी हुए मोबाइल फोन का लोकेशन पाली क्षेत्र बीहण जंगल इलाका भंडारखोल ट्रैक हुआ। जहा रतनपुर और एसीसीयू की टीम ने मौके पर दबिश दी। जहा ढेलवाडीह निवासी बबलू रजक और उसका साला रवि अगरिया छुपे हुए थे। जिन्हें पकड़ जब पुलिस ने पुछताछ की तो दोनो ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिनके कब्जे से एक काला पीठठू बैग में चोरी गये समान मोबाईल ,सोने चांदी के जेवर ,नगदी रकम 15000 रू ,कुल जुमला किमती 74,000 रू को जप्त कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

error: Content is protected !!