बिलासपुर

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्रवाई, महेश स्वीट्स सहित कई होटल में हुई जांच….कार्रवाई के दौरान संचालक ने मीडियाकर्मी से किया दुर्व्यवहार

उदय सिंह

बिलासपुर – एक तो पहले ही बिलासपुर की शांत फिजा को ग्रहण लगते जा रहा है आए दिन लोगों के साथ मारपीट चाकूबाजी समेत अन्य घटनाएं सामने आ रही है वहीं अब शहर में स्थित महेश स्वीट्स के संचालक की रंगदारी सामने आई है जिसमे होटल संचालक के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो मीडिया कर्मियों से ही बदतमीजी करते हुए धक्का-मुक्की कर रहा है आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि किस तरह होटल संचालक खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम के सामने ही मीडिया कर्मियों के साथ बदतमीजी करते नजर आ रहा है। आपको बता दें दीवाली के करीब आते ही एक बार फिर खाद्य एवं औषधि विभाग शहर में स्थित मिठाई दुकानों और होटलों में जा कर मिष्ठानों की गुणवत्ता की जांच कर रही है जिससे लोगों को शुद्ध मिठाईयां मिल सके इसी क्रम में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम तारबाहर स्थित महेश स्वीट्स पहुंची जिसकी जानकारी लगते ही मीडियाकर्मी भी कवेरज के लिए यहाँ पहुंच गए और वीडियो बनाने लगे इसी बीच होटल का संचालक  मीडियाकर्मियों से बत्तमीजी करते हुए उनके साथ धक्का मुक्की करने लगा, और वीडियो बनाने का विरोध करता रहा, और यहाँ मौजूद खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने खड़े रहे,

इतना सब होने के बाद भी खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों की जबान नहीं खुली, आखिर महेश स्वीट्स के संचालक को किस बात का डर था, जिस वजह से संचालक मीडियाकर्मियों से विडियो बनाने को लेकर विवाद कर रहा था, कही ऐसा तो नही की इस दीपावली महेश स्वीट्स में गुणवत्ताहीन मिठाई परोसने की तैयारी कर चल रही थी,वही इस पूरे मामले में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है क्योंकि उन्होंने भी मीडिया कर्मियों को सही ढंग से जानकारी नहीं दी, कहीं ऐसा तो नहीं कि खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम जांच के नाम पर उगाही करने निकली है। आखिर दिवाली का टाइम है लगता है साहब लोग भी जांच करने के बहाने खर्चा पानी के लिए निकले होंगे, बताया तो यह भी जा रहा है कि होटल संचालक के ऊपर सरकार में बैठे एक मंत्री  का हाँथ है जिस वजह से महेश स्वीट्स के संचालक के हौसले बुलंद है।

error: Content is protected !!