बिलासपुर

खुलेआम जमाई जा रही जुए की महफ़िल, पुलिस बेखबर, जलसों में क्यो नही हो रही कार्रवाई….महफ़िल का वीडियो हो रहा वायरल

डेस्क

बिलासपुर- जिले में लगातार जुए के फड़ से अपराधों के जन्म लेने के बाद भी खुल्लेआम नाल वसूलकर जुआड़ियों के लिये फड़ की महफ़िल सजाई जा रही है। पूर्व में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जुआ खेलवाते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर एक चर्चित आरोपी पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर छोड़ दिया था। जिसके बाद से उक्त व्यक्ति द्वारा कुछ दिन जुआ को बंद कर पुलिस को गुमराह किया गया और दोबारा ग्राम जलसों में फिर से जुआ का फड़ लगवाया जा रहा है। कोनी थाना को सूचना प्राप्त होने पर भी कार्यवाही नही करने की वजह से ग्रामीणों को जुआ में ब्याज पर रकम देकर सूदखोरी भी की जा रही है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जुए का फड़ लगवाने वालो के पुलिस विभाग में कई मुखबिर है जिनके चलते पुलिस जब रेड मारने के लिये निकलती है तो फड़दारो के द्वारा जुआ को उठवा दिया जाता है।
सोशल साइट्स पर वायरल इस वीडियो से यह साफ तौर पर कहा जा सकता है की इन्हें किसी का डर नही है।

वायरल वीडियो के बाद अब देखना होगा के पुलिस क्या और कब कार्यवाही करने में सफल होती है।

error: Content is protected !!