रायपुर

दुर्गा पूजा उत्सव आयोजित करने 28 बिंदुओं पर विशेष दिशा निर्देश जारी, मूर्ति और पंडाल के साइज तय… वही पंडाल में संक्रमित होने वाले मरीजों के इलाज का देना पड़ेगा खर्चा

रमेश राजपूत

रायपुर– जिला प्रशासन ने राजधानी में दुर्गा पूजा उत्सव को कोरोना संक्रमण के तहत शालीनता और श्रद्धा भक्ति के साथ मनाने में कोरोना प्रोटोकॉल का भी ख्याल रखने 28 बिंदुओं पर विशेष दिशा निर्देश जारी किए है, जिसके तहत इनका पालन करने की सहमति देने वाले व्यक्तियों या समितियों को ही मूर्ति और पंडाल लगाने की अनुमति दी जाएगी। इस निर्देश में स्पष्ट रूप से मूर्ति और पंडाल के आकार निर्धारित किये गए है, इसके अलावा इस दौरान पंडाल में संक्रमित होने वाले मरीज के उपचार खर्च भी उक्त आयोजक या समिति को देना होगा। 

error: Content is protected !!