छत्तीसगढ़रतनपुर

रतनपुर कका पहाड़ इलाके के जंगलों में फैली आग, वन विभाग की लापरवाही से बढ़ती जा रही है आग

जिम्मेदार अधिकारी तो एसी वाले दफ्तरों में आराम फरमा रहे हैं उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि इस आगजनी से इलाके के जंगल तबाह हो जाए

ठा. उदय सिंह

गर्मी बढ़ने के साथ जंगल में आग लगने की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है रतनपुर क्षेत्र के कका पहाड़ इलाके में मौजूद जंगल में इन दिनों भीषण आग लगी हुई है शायद यहां रात में आग लगी थी जिसकी सूचना अधिकारियों को सुबह हुई लेकिन फिर भी आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश करने कोई भी अधिकारी यहां नहीं पहुंचा।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के साथ वन विकास निगम के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों को भी दे दी थी। बस मौके पर मौजूद वन गार्ड्स द्वारा आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है लेकिन यहां आग तेजी से फैलती जा रही है फिलहाल बहुत बड़े क्षेत्रफल में आग फैल चुका है यह आग दावानल बन जाए इससे पहले वन विभाग को चौकन्ना हो कर इस पर काबू पाने बड़ा कदम उठाना होगा, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी तो एसी वाले दफ्तरों में आराम फरमा रहे हैं उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि इस आगजनी से इलाके के जंगल तबाह हो जाए

error: Content is protected !!