पचपेड़ी

मार्निंग वाक के दौरान लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार… कब्जे से मोबाइल, कार और हथियार जब्त

उदय सिंह

पचपेड़ी – पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मॉर्निंग वॉक पर निकले युवकों के साथ लूट पाट करने वाले आरोपियों को पकड़ने में स्थानीय पुलिस ने सफलता पाई है। आपको बता दें कि 9 जनवरी को प्रार्थी ने पचपेड़ी थाना में 4 जनवरी की सुबह मार्निंग वाक के दौरान लूट होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जहा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि वह बिनौरी मेन रोड पर जा रहा था उसी दौरान एक सफेद रंग की कार बिना नम्बर का,आकार रुका जिसमें 2 व्यक्ति बैठे थे जो नीचे उतरकर प्रार्थी के हाथ से उसके मोबाइल को लूटकर भाग गए थे। इधर घटना के शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जॉच शुरू कर दी थी। जहां

उन्होंने संदेह के आधार पर संदेही मनीष यादव और संजीत अनंत को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जहा आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वही आरोपी संजीत अनंत से घटना में लुटे हुए मोबाइल एवं मनीष यादव से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर का स्विफ्ट डिजायर कार एवं कार के अंदर छिपाए हुए एक लोहे के तलवार व लोहे के रॉड को जप्त किया गया । मामले में पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी TI बृजलाल भारद्वाज, ASI सहेत्तर कुर्रे, प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा, आरक्षक किशन राय,आरक्षक सदाम पाटले,महिला आरक्षक मीना राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!