बिलासपुर

शहर में चलाया जा रहा सघन वाहन चेकिंग अभियान…अपराधो पर नियंत्रण करने पुलिस की मुहिम

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले में बढ़ रहे अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश के उद्देश्य से रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देश पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जहा यातायात के नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई। बताया जा रहा है कि चेकिंग अभियान सिविल लाइन थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर तिराहा, तारबाहर अंतर्गत महिमा तिराहा, तोरवा अंतर्गत गुरुनानक चौक, सिटी कोतवाली अंतर्गत रिवर व्यू के पास,

सरकंडा मोपका तिराहा, कोनी तुर्का डीह, सकरी थाना में कोटा मुंगेली तिराहा, सिरगिट्टी बन्नाक चौक, चकरभाटा नयापारा चौक और ग्रामीण थाना सीपत, पचपेड़ी, बिल्हा, तखतपुर, हिर्री, कोटा चलाया गया।

जहां चेकिंग के दौरान तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट के वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। जिसमें कुल 124 प्रकरण में 40700 रुपए समन शुल्क लिया गया है। स्थानीय पुलिस के अनुसार उक्त चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

error: Content is protected !!