बिलासपुर

गांजा तस्करी के अब लगातार मामले आ रहे पकड़ में…क्या पहले इन अपराधियों को मिल रही थी पनाह, जिससे नही होती थी कार्रवाई, तस्करों का आसान रास्ता बना बिलासपुर

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले में गांजा की तस्करी के मामले अब बढ़ने लगे है। जो पुलिसिया कार्यवाही के बाद अब लगातार सामने आ रहे है। इसी कड़ी में सिरगिट्टी पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ़्तार करने में सफ़लता पाई है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 11 किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीब 2 लाख 20 हज़ार बताई जा रही है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो युवक तिफरा बस स्टैंड से उस्लापुर स्टेशन और मध्यप्रदेश जाने के फिराक में है।

जिसपर पुलिस ने तत्काल ही मौके पर दबिश देकर गिरवाॅ जिला बांदा उत्तरप्रदेश निवासी रामनरेश और एक नाबालिक बालक को पकड़ा है। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पीठ्ठू बैग से 11 किलो गांजा बरामद किया गया है। मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

error: Content is protected !!