बिलासपुर

कोरोना UPDATE बिलासपुर :- संक्रमण की रफ्तार हुई फिर तेज, जिले में 100 से अधिक मिले नए पॉजिटिव मरीज….लापरवाही बन रही वजह

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में बुधवार को कोरोना की गति 100 प्लस रही,जहाँ 24 घन्टो में 133 नए संक्रमितो की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। जिनमे 131 मरीज बिलासपुर जिले के रहने वाले है। जबकि दो मरीज अन्य जिले के है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमितो की संख्या 15938 हो गई है। बुधवार को कोरोना के गिरफ्त में मेडिकल स्टाफ,डॉक्टर,रेलवेकर्मी, निजी कॉलेज ,निजी कर्मचारी आए है। जिनके संपर्क में आने वाले लोगो की जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी है। आपको बता दे बुधवार को कोरोना कहर बनकर हैल्थ सेक्टर में ही टूटा है। जहाँ शासकीय स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा निजी हॉस्पिटल से स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमे अपॉलो हॉस्पिटल के 47 वर्षीय डॉक्टर सहित राजकिशोर नगर के 32 वर्षीय फीमेल डॉक्टर शामिल है। इसके अलावा सिम्स हॉस्पिटल से 39 वर्षीय फीमेल और मेंटल हॉस्पिटल से 33 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वही सीवी रमन कोटा से 29 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित मिला है। साथ ही सीएचसी रतनपुर से 52 वर्षीय फीमेल और 20 वर्षीय युवक्त भी संक्रमित पाया गया है। इधर केयर एंड क्योर हॉस्पिटल से 56 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बुधवार को जिले के अर्चना विहार, भारती नगर ,तोरवा, बालाजी स्पेस मोपका,उसलापुर, सरकंडा ,बिल्हा, यदुनंदन नगर ,देवरी खुर्द ,,सिंधी कॉलोनी ,गोड़पारा ,विनोबा नगर,राजकिशोर, श्रवण रेसिडेंसी ,मेंटल हॉस्पिटल ,सदर बाजार, अशोक नगर ,दीनदयाल कॉलोनी, मस्तूरी क्रांति नगर, जूना बिलासपुर, तखतपुर, करबला, शुभम विहार, नूतन कॉलोनी, 27 खोली, सीपत चौक, रतनपुर ,विनोबा नगर, सकरी ,तार बहार ,,महामाया पारा रतनपुर ,विवेकानंद नगर,, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी,, कश्यप कॉलोनी, पुरवा, मगरपारा, वैशाली नगर ,कुदुदंड,मित्र विहार, दागोरी, हेमू नगर ,सीवी रमन कोटा,, गणेश कॉलोनी,, ओम नगर ,कश्यप कॉलोनी, न्यू सरकंडा ,सीएससी रतनपुर सहित अन्य जगहों के रहने वाले मरीज पॉजिटिव पाए गए है। इस बीच राहत की बात यह है। कि बुधवार को 105 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया है।जिनके साथ अब जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 14707 हो गई है। जबकि अब भी जिले में 970 एक्टिव मरीज है, जिनका उपचार जारी है। 

पांच संक्रमितो की टूटी सांसे..

जिले में बुधवार को पांच कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। शहर के पांच अलग अलग हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मरीजो की मौत हुई है। जिनमे जिले के सर्वाधिक चार मरीज है। तो वही एक मरीज अन्य जिले का निवासी है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 262 हो गई है। कोविड हॉस्पिटल में बीते दिनों उपचार के लिए लाए गए जांजगीर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत सुबह 9.30 में हुई है। इसी तरह अपोलो हॉस्पिटल में एनटीपीसी निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत सुबह 4 बजे हुई है। वही सिम्स हॉस्पिटल में तोरवा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की सांसे थमी गई है। इधर श्रीराम केयर हॉस्पिटल में विनोबा नगर निवासी 79 वर्षीय बुजुर्ग की सांसे टूट गई है। वही आरबी हॉस्पिटल में विद्यानगर निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है, बताया जा रहा है मरीज को गंभीर हालत में बीते दिनों हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहाँ उनकी मौत हो गई ।

error: Content is protected !!