छत्तीसगढ़रतनपुर

मां महामाया के दर्शन के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल, रतनपुर के इतिहास का किया गुण गान मरवाही मामले में सख्त कार्यवाही का दिलाया भरोसा

छतौना सरपंच द्वारा कुछ कांग्रेस और भाजपा नेताओं के दबाव में आत्महत्या करने के मामले में भी जांच चल रही है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद भी कार्यवाही की जाएगी

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

अंचल की अधिष्ठात्री देवी मां महामाया के दरबार में दर्शन करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने उड़न खटोला से मां के दरबार में पहुंच गए। यहां उनके स्वागत के लिए मौजूद कार्यकर्ताओं ने फुल मालाओं से उन्हें लाद दिया। हेलीपैड ग्राउंड से उनका काफिला मंदिर तक पहुंचा ,जहां गर्भ गृह में बैठकर उन्होंने देवी की पूजा अर्चना और आरती की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के लिए सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। दर्शन के बाद कुछ समय के लिए महामाया ट्रस्ट के कार्यालय में भी रुके। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी सादगी के लिए विख्यात है। एक बार फिर उन्होंने उसी सादगी का परिचय देते हुए आम भक्तों के साथ जमीन पर पंगत में बैठकर देवी का भोग प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने बड़े चाव से एक एक व्यंजन को चखा। मां महामाया के दर्शन से अभिभूत मुख्यमंत्री ने कहा कि मां के दर्शन का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है ।

रतनपुर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ की पुरानी राजधानी है और यहां के प्रतापी राजाओ ने एक से बढ़कर एक मंदिरों का निर्माण कराया है। इस प्राचीन नगरी में मां महामाया के दर्शन करने के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं और पूरे प्रदेश पर मां की कृपा बनी रहती है ।मरवाही में पुलिस कस्टडी में किसान के साथ मारपीट और उसकी मौत के मामले में उन्होंने संज्ञान लेते हुए कहा कि एसपी को निर्देशित करने के बाद दोषी थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है। अब मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दंडाधिकारी जांच का आदेश दिया जाएगा, वहीं उन्होंने कहा कि छतौना सरपंच द्वारा कुछ कांग्रेस और भाजपा नेताओं के दबाव में आत्महत्या करने के मामले में भी जांच चल रही है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद भी कार्यवाही की जाएगी । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने पिछले 5 सालों में कुछ नहीं किया,, इसलिए उन्हें जहां 10 सीटों में हार मिलती थी वही अब 11 सीटों पर ही कांग्रेस को विजय हासिल होगी।

error: Content is protected !!