कोटा

निजात अभियान :-  अवैध महुआ शराब का कारोबार करने वाले 4 महिला सहित 07 आरोपीयों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार….116 लीटर महुआ शराब जप्त

रमेश राजपूत

कोटा – जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ़ जारी निजात अभियान के तहत कोटा पुलिस ने फिर बड़ी कार्रवाई की है जिसमें पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सुदनपारा और लमकेना में दबिश देकर 4 महिलाओं सहित कुल 7 आरोपियों को पकड़ा है जो घर मे महुआ शराब बनाकर बेचने का काम करते है।

जिनसे तलाशी के दौरान कुल 116 लीटर कच्ची महुआ शराब और भारी मात्रा में शराब बनाने वाले लहान एवं बर्तन को जब्त किया गया है। पुलिस ने उक्त प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पकड़े गए आरोपी:-

01. शत्रुघ्न नेताम पिता निरंजन नेताम उम्र 35 साल निवासी सुदनपारा कोटा – 40 लीटर

02. प्रमोद सिंह मरावी पिता बांकेलाल मरावी उम्र 23 साल निवासी सुदनपारा कोटा – 10 लीटर

03. विशेषराम संवरा पिता लोचनराम संवरा उम्र 35 साल निवासी लमकेना थाना कोटा – 30 लीटर

04. सुखनीबाई पति निरंजन नेताम उम्र 50 साल निवासी सुदनपारा कोटा – 08 लीटर।

05. रामकुमारी मरावी पति स्व.रामानंद मरावी उम्र 40 साल निवासी सुदनपारा कोटा – 10 लीटर

06. श्यामकली सईस पिता जागेश्वर सईस उम्र 50 साल निवासी लमकेना – 09 लीटर

07. सीताबाई मरावी पति बजरहा मरावी उम्र 45 साल निवासी लमकेना – 09 लीटर

error: Content is protected !!