मुंगेली

तलवार से प्राणघातक हमला कर घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार… पैसों के लेनदेन पर हुआ था विवाद

रमेश राजपूत

मुंगेली – थाना जरहागांव पुलिस को ग्राम सेमरसल के ग्रामीणों से सूचना प्राप्त हुई कि सिद्ध मुनीबाबा आश्रम के सामने मेन रोड पर एक व्यक्ति के ऊपर तलवार से हमला किया गया है, जिसके कारण वह व्यक्ति लहू-लुहान अवस्था में पड़ा हुआ है कि सूचना पर जरहागांव पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली, जिसमें ज्ञात हुआ कि ग्राम भठलीखुर्द निवासी आरोपी ओमप्रकाश मानिकपुरी के द्वारा पैसे के लेनदेन के कारण दो व्यक्तियों मनोज गिरी गोस्वामी एवं राजेश राजपूत के ऊपर तलवार से हमला कर दिया है। हमले में घायल राजेश राजपूत कहीं भाग गया है एवं अन्य घायल व्यक्ति मनोज गिरी गोस्वामी के सिर एवं दाहिने हाथ में गंभीर चोट आने के कारण तत्काल एम्बुलेस से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया तथा आरोपी ओमप्रकाश मानिकपुरी के विरूद्ध थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 66/23 धारा 294, 323, 506, 326, 307 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण का आरोपी घटना दिनांक से फरार था, प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना से आरोपी ओमप्रकाश मानिकपुरी को उसके निवास भठलीखुर्द में होने की सूचना पर मौके पर जाकर दबिश देकर आरोपी ओमप्रकाश मानिकपुरी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तलवार को रहन नदी के एनिकट से बरामद किया एवं आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक भूपेन्द्र चन्द्रा, सउनि पी.आर. पैकरा, प्रधान आरक्षक महेश राज, श्याम डहरिया, दुर्गा साहू, आरक्षक तेजराम राजपूत, हीरासिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!