रतनपुर

हजरत सैय्यद मूसा शहीद रहमत अलैह जूना शहर रतनपुर का उर्स स्थगित… हालात के मद्देनजर कमेटी ने लिया निर्णय

जुगनू तंबोली

रतनपुर – हजरत सैय्यद मूसा शहीद र.अ. रतनपुर का उर्स मुबारक 27 मई 2023 दिन शनिवार को रखा गया था। जिसे रतनपुर मुस्लिम जमात के आपसी रायशुमारी से उर्स को आगामी दिनों के लिए स्थगित कर दिया है।उर्स कमेटी के कार्यकारिणी अध्यक्ष निसार खान ने जानकारी देते हुए बताया कि रतनपुर में 27 तारीख को होने वाले उर्स को कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया है।

आने वाले कुछ दिनों में कमेटी की बैठक होने के बाद अगली समय-सीमा निर्धारित की जाएगी। कमेटी ने सभी से अपील की है कमेटी के द्वारा लिए गए निर्णय में सहयोग करें।

error: Content is protected !!