मस्तूरी

अज्ञात चोरों की नजर अब सरकार के गौठानो पर…..2 गौठानो से कीमती सामान की हुई चोरी, सरपंच,सचिव ने दर्ज कराई शिकायत

उदय सिंह

मस्तूरी – ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी के बढ़ते मामलों के बीच अब पुलिस के उदासीन रवैया का चोर जमकर फायदा उठा रहे है। जहाँ घरों और दुकानों के बाद चोर गिरोह गांव के गौठानो पर अपना हाथ साफ कर रहे है। ताजा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ चोरों ने गौठानो में हजारों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पहला मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र से सामने आया है जहाँ ग्राम रिस्दा के गौठान में 26 और 27 मई की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने सोलर पम्प मोटर स्ट्रक्चर पाईप 8 नग, तडित चालक लाईटिंग, जी. आई. पाईप 13 फिट एवं सामने लगा लोहे का गेट को चोरी कर रफूचक्कर हो गए हैं।

जिसकी शिकायत ग्राम के सचिव ने मस्तूरी थाने में दर्ज कराई है। इसी तरह दूसरा मामला भी मस्तूरी थाना क्षेत्र से ही ग्राम देवगांव से सामने आया है। जहाँ अज्ञात चोरों ने गांव के गौठान में 27 और 28 मई के दरमियानी रात धावा बोलकर वहाँ रखे 3 एचपी के सोलर सबमर्सिबल पंप, मोटर, केबल वायर 3 कोर के करीबन 70 मीटर, रोप वायर 14एमएम के करीबन 60 मीटर, जी आई पाईप करीबन 13फीट, स्ट्रक्चर सपोर्टिंग पाईप दो नग लेकर रफूचक्कर हो गए थे। जिसकी शिकायत गांव के सरपंच ने मस्तूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनो ही मामलों में स्थानीय पुलिस ने अज्ञात आरोपी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!