
भुवनेश्वर बंजारे
सीपत– नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामले में मिली जानकारी के अनुसार पंधी प्रतिज्ञा चौक निवासी विक्की सूर्यवंशी ने दुकान से 6 जून को शाम घर जाने लौट रही नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ घर ले गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा किसी तरह नाबालिग लड़की अपनी इज्जत बचा कर अपने घर पहुंची जहां उसने अपनी आपबीती घरवालों को सुनाई जिसके बाद परिजनों ने घटना की शिकायत सीपत थाने में दर्ज कराई है मामले की गंभीरता को देखते हुए सीपत पुलिस ने तत्काल ही आरोपी की खोज भी शुरू कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में निरी. श्री हरीश चंद्र टाडेकर सउनि शिव सिंह बक्साल, आरक्षक 1292 दिनेश कर्ष, 1449 धीरज कश्यप 414 देवानंद की विशेष भुमिका रही।