पुराना बस स्टैंड में ठेले को आग लगाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- उधारी समान नही देने की बात पर ठेले को आग के हवाले करने वाले एक आरोपी को तारबाहर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। वही घटना में शामिल एक आरोपी अब भी पुलिस के पकड़ से बाहर है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी आशीष कछुवाहा ने पुराना बस स्टैंड ताज होटल के सामने महाकाल स्मोकिंग टी स्टाल में संतू तिवारी और निखिल कश्यप ने प्रार्थी से उधारी में कोल्ड्रींक और सिगरेट की मांग की थी। प्रार्थी द्वारा उधारी नही देने की बात सुनकर दोनो युवक गुस्से से आग बबूला हो गए।

जहा उन्होंने दुकान बंद होने के बाद अपना गुस्सा देर रात प्रार्थी के ठेले में आग के हवाले कर दिया। इससे प्रार्थी के ठेले में रखे करीब 73 हजार 966 रूपए का समान जलकर खाक हो गए। इधर मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी बीच पुलिस को कश्यप कालोनी निवासी निखिल कश्यप के ठिकाने में दबिश दी।

जहां से आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही पुलिस घटना को अंजाम देने वाले संतू तिवारी की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस के गिरफ्त से एक आरोपी बाहर है।

WhatsApp Image 2023-03-25 at 10.36.03
WhatsApp Image 2023-03-07 at 10.07.50
WhatsApp Image 2023-03-07 at 10.07.5011
error: Content is protected !!