पचपेड़ी

रायपुर से काम में जाने निकले युवक की बिलासपुर पचपेड़ी थाना क्षेत्र में झूलती मिली लाश, पुलिस जुटी जांच में

उदय सिंह

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़ाडीह मोड़ के पास आज सुबह एक युवक की लाश फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली जिसकी सूचना थाना पचपेड़ी पुलिस को दी गई वही मौके पर पहुंच पचपेड़ी पुलिस मृतक के बारे में पतासाजी कर शव को पोस्टमार्टम में भेज जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोडाडीह मोड़ हनुमान मंदिर के पास परसा पेड़ में एक अज्ञात युवक की फांसी से झूलती लाश दिखी जिसके बाद इसकी सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात मृतक के पहचान शिनाख्ती आसपास के लोगो से पूछताछ की गई। जिससे मृतक युवक की पहचान पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ही ग्राम गोडाडीह निवासी ओंकार विनय लहरे पिता हीरालाल लहरे उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई।

जो अपने परिजनों के साथ 3 माह पूर्व रायपुर काम करने के लिए गया था जो परिवार के सभी सदस्य रायपुर में ही किराए का मकान लेकर रहते है।फोन द्वारा मृतक के संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की उसका बेटा विनय लहरे काम करने जा रहा हूं कह कर रविवार 14 तारीख को सुबह 8 बजे रायपुर से निकला था जो शाम रात तक घर वापस नहीं लौटा जिससे परिजन परेशान थे। जिसकी सोमवार सुबह गांव के करीब ही रस्सी से फांसी पर लटकी लाश मिलने की सूचना मिली वही परिजनों ने बताया की मृतक की मानसिक स्थिति कुछ वर्षो से खराब चल रही थी जिसका इलाज भी चल रहा था मृतक रायपुर से यहां तक कैसे पहुंचा पुलिस की जांच में पता चल पाएगा फिलहाल पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
गांजा तस्करी : नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई....284 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय ... एसपी ने कई थाना प्रभारियों का बदला प्रभार...किये गए इधर से उधर, श्री शिशु भवन में 14 माह की मासूम सृष्टि को मिला नवजीवन...कुशल चिकित्सकों की टीम ने किया उपचार, आयुष... VIDEO कोटा:- 45 साल पुराने तालाब में बना रहस्यमय गड्ढा….पानी समा गया पाताल लोक में! क्षेत्र में बना ... मस्तूरी: अकेली महिला के घर घुसकर छेड़छाड़...शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार, बाल योगी बलरामपुरी पहुंचे रतनपुर....51 शक्तिपीठों की यात्रा के क्रम में पहुँचे माँ महामाया धाम, हुआ ... पचपेड़ी: खेत बेचने को लेकर हुआ विवाद...बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला... पुलिस ... छात्रा को होटल में बुलाकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार...निवेश के नाम पर छात्रा को फंसाया था जा... बिलासपुर:- झपटमारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश... पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 4 आरोपी गिरफ्तार दर्दनाक सड़क हादसे में पत्रकार उपेंद्र शुक्ला की मौत...कार चालक की लापरवाही पड़ी भारी,