रतनपुर

शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में नैक मूल्यांकन को लेकर की जा रही तैयारी… मार्गदर्शन के लिए बैठक का आयोजन

जुगनू तंबोली

रतनपुर – शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा 10 मार्च को नैक मूल्यांकन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा एवम् आई आई क्यू ए और एसएसआर पोर्टल में अपलोड किए जाने के मार्गदर्शन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला स्तरीय नैक समिति के डॉ मनेंद्र मेहता, विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर के डॉ डी के श्रीवास्तव, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एस खेर एवम् अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

बैठक में प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ सीमा सिन्हा ने नैक मूल्यांकन हेतु की जा रही तैयारियों का पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया जिस पर आमंत्रित विशेषज्ञों द्वारा संतोष व्यक्त कर समस्त जानकारियों को नैक पोर्टल एवम महाविद्यालय वेबसाइट में किस तरह अपलोड किया जाय एवं अन्य तैयारियों हेतु उपयोगी मार्गदर्शन देते हुए उच्च शिक्षा विभाग की मंशा के अनुरूप शीघ्रातिशीघ्र महाविद्यालय का नैक मूल्यांकन पूर्ण कराए जाने हेतु प्रकोष्ठ एवम शिक्षको से आव्हान किया। बैठक के अंत में आभार ज्ञापन डॉ श्रद्धा दुबे द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!
Breaking