गरियाबंद छत्तीसगढ़

मस्तुरी क्षेत्र से कार में सवार होकर घूमने गरियाबंद जतमई घटारानी जा रहे कार सवार हुए हादसे का शिकार…प्रधान आरक्षक और सरपंच प्रतिनिधि की मौके पर हुई मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

उदय सिंह

गरियाबंद – मस्तुरी क्षेत्र के सरपंच,सरपंच प्रतिनिधि एवं पचपेड़ी थाने में तैनात प्रधान आरक्षक समेत 4 लोग गरियाबंद जिले के जतमई-घटारानी घूमने जा रहे थे जिनकी कार रास्ते मे दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमे पीछे बैठे 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई वही 2 लोग घायल है।

मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी सरपंच प्रतिनिधि अनूप नायक, ग्राम जैतपुरी सरपंच पुरन केवर्त, ग्राम पंचायत पतईडीह सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल यादव एवं थाना पचपेड़ी में तैनात प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा ये सभी चिल्हाटी सरपंच प्रतिनिधि अनूप नायक की कार में सवार होकर शुक्रवार शाम 5 बजे गरियाबंद जिले के जतमई-घटारानी घूमने जा रहे थे।

जो रात 10:30 बजे के आसपास छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोगरा के पास कार का अगला टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गए और उनकी कार 2 से 3 बार पलटी मारते हुए भीषण दुर्घटना की शिकार हो गई।

जिससे कार में सवार सभी लोगो को गंभीर चोटे आई वही पचपेड़ी थाना में तैनात रामबहोर सिन्हा और ग्राम पतईडीह सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई।वही जैतपुरी सरपंच पुरन केवर्त एवं अनूप नायक घायल हो गया जिसमे अनूप नायक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

कार को कौन चला रहा था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।वही आसपास गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना थाना छुरा पुलिस को दी जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया वही मृतकों के शव को मरचूरी भेज मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना उपरांत आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

घटना के कुछ घंटे पहले ही अपने मोबाइल में लगाया था स्टेटस

मृतक प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा घटना के कुछ घंटे पहले ही अपने साथ घूमने जाने वाले अपने मित्रो के साथ फोटो शेयर किया था। जिसकी कुछ घंटो बाद दुर्घटना में मौत हो गई उसी फोटो में साथ दिख रहे अन्य गंभीर रूप से घायल है।वही इस घटना की जानकारी लगते ही मस्तूरी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

error: Content is protected !!
Letest
अज्ञात कारणों से 11 वर्षीय मासूम ने लगाई फांसी...,पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस जुटी जांच में डिजिटल अरेस्ट :- सहायक शिक्षक से 1.31 लाख रुपए की ठगी...मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्त होने का दिया गया ... काम पर निकले युवक की तालाब में तैरती मिली लाश....परिजन जुटे थे तलाश में, मामला संदिग्ध बिलासपुर जिला पंचायत की गोपनीय सामान्य सभा...मीडिया से बनाई गई दूरी, जनहित के मुद्दों पर ये कैसा पहर... बिलासपुर: स्कूटी सवार युवक ने महिला से की मोबाइल की लूट...सड़को पर बेखौफ अपराधी, धान का अवैध परिवहन...प्रशासन की टीम ने की कार्यवाही, 350 क्विंटल धान जप्त, छात्राओं को आत्मरक्षार्थ दिया गया कराटे का प्रशिक्षण.... शासकीय महामाया महाविद्यालय में कार्यक्रम का... शहर में फिर हुई चाकूबाजी...आपसी विवाद के बाद युवक ने किया चाकू से हमला 2 घायल, सिविल लाइन थाना क्षेत... जयरामनगर बनेगा मॉडल सोलर विलेज....कलेक्टर ने की पीएम सूर्यघर बिजली योजना की समीक्षा, लक्ष्य प्राप्ति... किसानों के नाम पर अवैध धान खपाने का प्रयास...हुई बड़ी कार्रवाई, 120 क्विंटल धान जप्त,