गरियाबंद छत्तीसगढ़

मस्तुरी क्षेत्र से कार में सवार होकर घूमने गरियाबंद जतमई घटारानी जा रहे कार सवार हुए हादसे का शिकार…प्रधान आरक्षक और सरपंच प्रतिनिधि की मौके पर हुई मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

उदय सिंह

गरियाबंद – मस्तुरी क्षेत्र के सरपंच,सरपंच प्रतिनिधि एवं पचपेड़ी थाने में तैनात प्रधान आरक्षक समेत 4 लोग गरियाबंद जिले के जतमई-घटारानी घूमने जा रहे थे जिनकी कार रास्ते मे दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमे पीछे बैठे 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई वही 2 लोग घायल है।

मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी सरपंच प्रतिनिधि अनूप नायक, ग्राम जैतपुरी सरपंच पुरन केवर्त, ग्राम पंचायत पतईडीह सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल यादव एवं थाना पचपेड़ी में तैनात प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा ये सभी चिल्हाटी सरपंच प्रतिनिधि अनूप नायक की कार में सवार होकर शुक्रवार शाम 5 बजे गरियाबंद जिले के जतमई-घटारानी घूमने जा रहे थे।

जो रात 10:30 बजे के आसपास छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोगरा के पास कार का अगला टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गए और उनकी कार 2 से 3 बार पलटी मारते हुए भीषण दुर्घटना की शिकार हो गई।

जिससे कार में सवार सभी लोगो को गंभीर चोटे आई वही पचपेड़ी थाना में तैनात रामबहोर सिन्हा और ग्राम पतईडीह सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई।वही जैतपुरी सरपंच पुरन केवर्त एवं अनूप नायक घायल हो गया जिसमे अनूप नायक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

कार को कौन चला रहा था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।वही आसपास गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना थाना छुरा पुलिस को दी जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया वही मृतकों के शव को मरचूरी भेज मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना उपरांत आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

घटना के कुछ घंटे पहले ही अपने मोबाइल में लगाया था स्टेटस

मृतक प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा घटना के कुछ घंटे पहले ही अपने साथ घूमने जाने वाले अपने मित्रो के साथ फोटो शेयर किया था। जिसकी कुछ घंटो बाद दुर्घटना में मौत हो गई उसी फोटो में साथ दिख रहे अन्य गंभीर रूप से घायल है।वही इस घटना की जानकारी लगते ही मस्तूरी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार...कब्जे से स्कूटी, मोबाईल और सोने का साम... मरवाही में दो हत्याएं: पति ने पत्नी को, पड़ोसी ने युवक को उतारा मौत के घाट....ईलाके में मचा हड़कंप, पुलिस ने जुआ खेलते 07 आरोपियों को किया गिरफ्तार...तालाब के किनारे जमी थी महफ़िल, यातायात जवान पर हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार... बाइक पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद, सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला...कई बेरोजगार बने शिकार, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत,आरोप... नाबालिग की आत्महत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार... फोन कॉल पर प्रताड़ित करने का हुआ खुलासा, प्रेम प्रसंग से नाराज 2 भाइयों ने उतारा प्रेमी को मौत के घाट...पुलिस ने मामले का किया पर्दाफाश, प्रदेश के निगम, मंडल और आयोग में चेयरमैन की हुई नियुक्ति....लिस्ट में देखिए इन्हें मिली जिम्मेदारी, बिलासपुर :- गैंगरेप के दोनों आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार...पीड़िता को धोखे से बुलाकर दिया था घटना ... सीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई.... 332 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार,