सीपत

जमीन विवाद: छोटे भाई ने बड़े भाई एवं भतीजो पर किया चाकू एवं हंसिया से जानलेवा हमला, डायल 112 ने पंहुचाया गंभीर हालत में हॉस्पिटल

रमेश राजपूत

{SGN} सीपत – थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहरा के वार्ड क्र. 20 में बीती रात 8,30 बजे पुराने जमीन संबंधित विवाद के चलते एक चाचा ने जान से मारने की नीयत से अपने बड़े भाई और 2 पुत्रों पर हँसिया एवं चाकू से हमला कर दिया, जिसे देख आसपास के लोगो ने डायल 112 को दी सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम आरक्षक रमेश राठौर एवं चालक अश्विनी साहू तत्काल घटना स्थल पर पंहुचे तो देखा की घायल खून से लथपथ जमीन पर पड़े हुए है वही एक पुत्र के सिर में चाकू फंसा हुआ था। जिसके बाद डायल 112 की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर गंभीर रूप से घायल लोगो को बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया है जहाँ घायलो की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरा में बीती रात वार्ड क्र.20 नैया तालाब के पास रहने वाले मनहरण साहू पिता चिंताराम साहू उम्र 58 वर्ष एवं उसी के छोटे भाई गौरीशंकर साहू पिता चिंताराम साहू उम्र 48 वर्ष दोनो सगे भाई है। दोनों का घर एक ही आंगन से जुड़ा हुआ है।जो बीती रात जमीन सम्बन्धी बात को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हो रही थी तभी छोटे भाई गौरीशंकर ने आवेश में आकर चाकू एवं हँसिया से अपने बड़े भाई के ऊपर जानलेवा कर दिया जिससे बड़ा भाई खून से लथपथ वही पर गिर गया,

घर में मौजूद घायल के दो बेटों ने अपने पिता को बचाने आये तब आरोपी ने अपने भतीजो पर भी चाकू एवं हँसिया से हमला कर दिया जिससे भतीजा संदीप साहू पिता मनहरण साहू के सिर में ही चाकू फँस गया वही चाचा इतने में नही रुका एक और भतीजा सरोज साहू के ऊपर भी हँसिया से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।जिसके बाद हो हल्ला होने पर पड़ोसी ने डायल112 को सूचना दी मौके पर पहुची 112 की टीम ने घायलों को तत्काल बिलासपुर स्थित सिम्स लेकर पंहुचे उसके बाद आरोपी गौरीशंकर साहू को गिरफ्तार कर सीपत थाना के अभिरक्षा में रख घटना सम्बन्धी पूछताछ चल रही है।

error: Content is protected !!
Letest
पुलिस ने चोरी के लाखों के सामान के साथ गिरोह के 5 आरोपियों को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार सकरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो शराब तस्कर गिरफ्तार, बाइक सहित भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त धोखाधड़ी मामले का आरोपी जिला अस्पताल से फरार, प्रहरी निलंबित,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस भांजे ने मामा पर डंडे से किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत, पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला पचपेड़ी : शराब के नशे में धुत्त आरोपी ने महिला पर मुर्गा काटने के धारदार हथियार से किया हमला...पीड़िता... रतनपुर में कल्चुरी कलार महोत्सव 9 को... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे मुख्य अतिथि, महामाया की नगरी... स्वदेशी मेला बिलासपुर का भूमि पूजन संपन्न...साइंस कॉलेज मैदान में 14 से 20 नवंबर तक होगा आयोजन, पंचायत सचिव को शराबी पुत्र ने पीटा...मल्हार चौकी पुलिस ने किया मामला दर्ज, रेलवे स्टेशन में महिला से लूटपाट और मारपीट करने वाला आरोपी 03 घंटे के भीतर गिरफ्तार..जीआरपी ने की का... सीपत में एनटीपीसी लिमिटेड का मनाया गया गौरवशाली 51वां स्थापना दिवस,