जनपद सदस्य के पति ने पटवारी को दी जान से मारने की धमकी…..फोन में गाली गलौच कर किया दुर्व्यवहार, सीपत थाने में एफआईआर दर्ज,

उदय सिंह

सीपत – थाना क्षेत्र के ग्राम कुकदा में पदस्थ पटवारी दुर्गेश कुमार राठौर ने ग्राम के ही निवासी अजय पाण्डेय जो जनपद सदस्य के पति है उनके विरुद्ध जान से मारने की धमकी व अशोभनीय भाषा प्रयोग किए जाने की शिकायत थाना प्रभारी से की है। इस संबंध में पटवारी ने एक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गेश राठौर, जो कि विवेकानंद नगर, थाना सरकंडा क्षेत्र के निवासी हैं, वर्तमान में हल्का नंबर 11 ग्राम कुकदा में पदस्थ हैं। उन्होंने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि ग्राम के खातेदार अरुण पाण्डेय द्वारा अपनी भूमि के नक्शा-बटांकन हेतु आवेदन किया गया था। इस परिप्रेक्ष्य में दिनांक 19 मई 2025 को पटवारी ग्राम कोटवार, अरुण पाण्डेय और अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। बटांकन के समय दूसरे पक्ष अजय पाण्डेय मौके पर उपस्थित नहीं थे। इसीलिए ग्राम कोटवार को पंचनामा और नजरी नक्शा लेकर दूसरे पक्ष से सहमति प्राप्त करने हेतु दिया गया।

इसी दौरान जनपद सदस्य के पति अजय पाण्डेय ने मोबाइल से पटवारी दुर्गेश राठौर को फोन कर न केवल अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। यह पूरी बातचीत रिकॉर्ड की गई है जिसे पुलिस को सौंपा गया है।पटवारी राठौर का कहना है कि वह अपने शासकीय कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे, परंतु जिस प्रकार से उन्हें धमकाया गया, उससे वह भयभीत हैं और उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में जाना भी अब असुरक्षित लग रहा है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि अजय पाण्डेय द्वारा भविष्य में किसी भी गंभीर घटना को अंजाम दिया जा सकता है।मामले में सीपत पुलिस ने अजय पांडेय के खिलाफ़ विभिन्न धाराओं में एफआईआर कर लिया है और जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
गणतंत्र दिवस पर ग्राम हिर्री में शान से लहराया तिरंगा, अरविंद लहरिया ने किया ध्वजारोहण पचपेड़ी तहसील क्षेत्र में सरकारी भूमि पर फर्जी पट्टा और धान बिक्री टोकन का मामला...जनदर्शन में पहुँचे... गणतंत्र दिवस के बीच बिलासपुर एसईसीएल मुख्यालय के सामने भू-प्रभावितों का आमरण अनशन शुरू....प्रबंधन पर... छत्तीसगढ़: 6 साल की मासूम से 26 साल के युवक ने की दरिंदगी...परिचित आरोपी ने घुमाने ले जाने का झांसा द... शिक्षक पात्रता परीक्षा 1 फरवरी को, व्यापम ने जारी किया ड्रेस कोड....आधे घण्टे पहले परीक्षा केन्द्र क... बिलासपुर: भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक और सह संयोजक की हुई नियुक्ति...विनय और कृष्णा को मिली जिम्मेदार... मस्तूरी: राशि स्टील एंड पावर कंपनी में गणतंत्र दिवस पर तिरंगे के अपमान का मामला..ब्लॉक एवं युवा कांग... चाकू दिखाकर स्कूल छात्रा का अपहरण और छेड़छाड़...पुलिस ने लिया तत्काल एक्शन, आरोपी गिरफ्तार, नगर पंचायत मल्हार में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न, अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त ने कार्या... रतनपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत... परिवार में छाया मातम,