मस्तूरी

VIDEO: धान कटाई करवा रहा किसान आया हार्वेस्टर की चपेट में…. मौके पर हुई मौत, मस्तूरी थाना क्षेत्र की घटना

उदय सिंह

मस्तूरी – थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मस्तूरी में एक किसान हार्वेस्टर से अपने खेत के धान की कटाई करवाते वक्त हार्वेस्टर की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही सूचना के बाद मौके पर मस्तूरी पुलिस पहुंच आगे की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मस्तूरी निवासी वीरेंद्र यादव पिता संतराम यादव उम्र 45 वर्ष दोपहर 2 बजे के आसपास नहर पार किनारे अपने खेत में धान की कटाई के लिए गए थे जो अपने पिता और अन्य परिजनों के साथ हार्वेस्टर क्र. PB 57 A 2810 से धान कटाई करवा रहे थे।

तभी धान कटाई करते हुए मोड़ने के लिए ड्राइवर  हार्वेस्टर को पीछे कर रहा था जहाँ हार्वेस्टर के पिछले हिस्से से वह टकरा गए जिससे सर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। वही धान के कटे हुए पराली से मृतक पूरी तरह ढक गया था जिसको मृतक के पिता ने जानकारी होने पर पराली से ढूंढ कर निकाला और तत्काल उठाकर मस्तूरी स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ  परीक्षण उपरांत डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने मस्तूरी पुलिस को इसकी सूचना दी मस्तूरी पुलिस ने घटनाकारित हार्वेस्टर को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
गोंडाडीह धान खरीदी केंद्र प्रभारी और आपरेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज...1 करोड़ 53 लाख रुपए के धान का शार्... कोयला लोड़ ट्रेलर में लगी आग....बड़े हादसे से पहले पुलिसकर्मियों ने किया काबू सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 3 लाख रुपयों की धोखाधड़ी...आरोपी को पुलिस ने रायपुर में पकड़ा, आरोपी ... मल्हार :- नाबालिग को बहलाकर हैदराबाद ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार... परिजनों ने अपहरण की दर्ज कराई थी... हाइवे पर डीजल चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार...कब्जे से एक ब्रेजा कार सहित 300 लीटर डीजल बरामद दुष्कर्म का आरोपी आरक्षक गिरफ्तार... पीड़िता की शिकायत के बाद से हो गया था फरार युवती को प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने किया दैहिक शोषण...अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर कर दे रहा था वायर... VIDEO: घर में चला रहा था अवैध शराब भट्ठी…पुलिस ने की छापेमारी, कब्जे से 57 लीटर देशी, विदेशी और महुआ... पुलिस की छापेमारी... जुआरियों के 2 फड़ से 14 आरोपी गिरफ्तार... 57,150 रुपए नगद और ताशपत्ती जब्त, नगर पंचायत मल्हार को वापस ग्राम पंचायत बनाने की राज्यपाल से लगाई गई गुहार....जनप्रतिनिधियों की उदासी...