
रमेश राजपूत
रायपुर – जी आर पी एंटी क्राइम टीम बिलासपुर द्वारा रायपुर रेलवे स्टेशन वीआईपी गेट 2 सुलभ के पास बैठे 2 व्यक्ति राकेश दलाई पिता-सुरेंद्र दलाई उम्र 21 वर्ष पता-डायमंड नगर सूरत गुजरात के पास 6 क़िलो 340 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा व 46.40 मिली ग्राम ब्राउन सुगर

और सुनील कुमार पिता गवैय परिड़ा उम्र 20 वर्ष के पास 12 किलो 680 ग्राम गाँजा व 46.40 मिली ग्राम ब्राउन सुगर अवैध रूप से उड़ीसा से रायपुर के होटल, पब में सप्लाई करने आया था जिसे जीआरपी एंटी क्राइम टीम और जीआरपी थाना रायपुर प्रभारी एवं स्टाफ़ के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया

दोनों आरोपी के पास लगभग 10,99,400/रू के मादक पदार्थ को जब्त किया गया है। जिन्हें जी.आर.पी.थाना रायपुर में धारा 20(B) ,21 (B) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेज दिया गया है।