जांजगीर चाँपा

हाइवे पर खड़ी ट्रेलर से डीजल चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार…. 600 लीटर डीजल और 1 पिकअप वाहन जब्त

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – सड़क पर खड़ी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है जो पिकअप वाहन में वाहनों से डीजल की चोरी को अंजाम देते थे। मिली जानकारी के अनुसार 24.06.2024 के रात्रि करीबन 07.00 बजे वाहन ट्रेलर क. OD 15 Z 2107 का चालक राजा सिंह, वाहन ट्रेलर क. OD 15 2 2207 का चालक पप्पू पासवान एवं वाहन ट्रेलर क. CG 04 NT 6477 का चालक मुन्ना कुमार तीनो रायगढ़ से चिरमिरी लोडिंग करने निकले थे रात्रि करीबन 10.00 बजे सारागांव लाला ढाबा के पास तीनो अपने – अपने वाहन को ढाबा के सामने मेन रोड के पास खड़ी कर तीनो ड्रायवर अपने- अपने ट्रेलर के केबिन में सो गये थे 25.06.2024 की सुबह 06.00 बजे चिरमिरी जाने के लिये गाडी स्टार्ट किये तो गाडी में डीजल बहुत कम था टंकी को देखे तो तीनो ट्रेलर के डीजल टंकी का ढक्कन टूटा हुआ था तीनो वाहन से लगभग 200- 200 लीटर कुल 600 लीटर कीमती 58000 रू. नही था किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गये थे कि प्रार्थी रोहित पाल निवासी मिरजापुर उ.प्र.की रिपोर्ट पर थाना सारागांव में धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान थाना सारागाव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी कुलदीप कुमार साण्डे उर्फ भोलू पिता शिवराम साण्डे उम्र 26 साल सा. खम्हरिया थाना हरदी बाजार कोरबा जिला कोरबा, सद्दाम हुसैन पिता अहमद अली उम्र 30 साल सा. बुडगहन थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा, संतोष कुमार कुर्रे पिता स्व.अंतराम कुर्रे उम्र 45 साल सा. बुडगहन थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा, विनोद कुमार बनर्जी पिता नर्मदा प्रसाद बनर्जी उम्र 35 साल सा. बुडगहन थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा द्वारा उक्त तीनो वाहन से डीजल चोरी कर ग्राम बुडगहन में अपने- अपने घर में रखे हैं सूचना मिलने पर तत्काल रेड कार्यवाही किया गया आरोपी कुलदीप के कब्जे से एक लोहे का रॉड एवं ड्रम में 150 लीटर भरा डीजल कीमती 14000 रू. एवं आरोपी संतोष कुर्रे के कब्जे से एक प्लास्टिक का पाईप एवं ड्रम में 150 लीटर भरा डीजल कीमती 14000 रू.आरोपी स‌द्दाम हुसैन के कब्जे से वाहन पीकअप क्रमांक. सीजी 11 ए.बी. 1365 एवं ड्रम में 150 लीटर भरा डीजल कीमती 14000 रू. तथा आरोपी विनोद के कब्जे से एक नग टॉर्च एवं ड्रम में 150 लीटर भरा डीजल कीमती 14000 रू. को बरामद किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में विशेष टीम से निरी डाक्टर नरेश पटेल थाना प्रभारी चांपा उप निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ तथा निरीक्षक सावन सारथी थाना प्रभारी सारागाव, ASI सरोज पाटले प्रधान आर राजेश कोशले एवम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
कलेक्टर ने आदिवासी बहुल ग्रामों का किया सघन दौरा... शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन वितरण और आवास जैसी मूलभू... पचपेड़ी:- अवैध रेत चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई... 10 जब्त वाहन के अज्ञात मालिक-चालकों पर एफआईआर दर्ज... जमीन विवाद में बाप- बेटे ने मिलकर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट....कुल्हाड़ी और लाठी से किया हमला, गंदी नियत से घर मे घुसे आरोपियों ने महिला को उतारा मौत के घाट...साड़ी से घोंटा गला, बिलासपुर पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा अभियान... अवैध शराब बनाकर कमाएं 50 लाख की संपत्ति होगी जब्त, पर्यटन स्थल कोरी डेम में लूटपाट....फरार दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, बिलासपुर:- खुरदुर में बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा...जमीन विवाद में छोटी बहन के बेटे ने ही ली थी... POLICE TRANSFER:- एसपी ने 31 पुलिस कर्मियों का किया तबादला...भेजे गए दूसरे थाने,चौकी जिले में फिर एक हत्या....गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद बना मौत की वजह.... दो आरोपियों पर हत्या का मामल... चरित्र शंका में युवक की पीट-पीटकर हत्या.... चकरभाठा पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार,