जांजगीर चाँपा

फर्जी सिम निकालने वाला मोबाईल दुकान संचालक गिरफ्तार… पुलिस कई सामान किये जब्त,

भुवनेश्वर बंजारे

जांजगीर – जिले में फर्जी सिम बेचने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल सहित फिंगर प्रिंट डिवाइस को जब्त किया है। मिली जानकारी अकलतरा पुलिस के चेकिंग के दौरान रेल्वे स्टेशन अकलतरा के पास दिनेश मोबाईल नाम से मोबाईल दुकान में जांच की गई। मोबाईल दुकान मे विभिन्न कंपनी के मोबाईल के एसेसेरिज और मोबाईल रिपेयर का काम किया जाता है, इसके आड दुकान संचालक दिनेश देवांगन के द्वारा अपने मोबाईल से ओटीपी के माध्यम से अलग अलग ग्राहकों के नाम से फर्जी सिम जारी करने का काम करता था। जिसके पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ अपराध क्रमांक 232/25 धारा 420 भादवि 67(C) आईटी एक्ट, 42(3), (E) टेली कम्युनिकेंशन एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिसके कब्जे से 01 नग रेडमी मोबाईल, 02 नग फिंगर प्रिंट डिवाइस जब्त किया है। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, निरीक्षक सागर पाठक प्रभारी साइबर सेल, साइबर टीम सउनि विवेक सिंह प्रधान आर मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर शाहबाज अहमद, श्रीकांत सिंह, गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, हजारी लाल मेरसा तथा थाना अकलतरा से सउनि राजेन्द्र क्षत्रिय का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
कलेक्टर ने आदिवासी बहुल ग्रामों का किया सघन दौरा... शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन वितरण और आवास जैसी मूलभू... पचपेड़ी:- अवैध रेत चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई... 10 जब्त वाहन के अज्ञात मालिक-चालकों पर एफआईआर दर्ज... जमीन विवाद में बाप- बेटे ने मिलकर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट....कुल्हाड़ी और लाठी से किया हमला, गंदी नियत से घर मे घुसे आरोपियों ने महिला को उतारा मौत के घाट...साड़ी से घोंटा गला, बिलासपुर पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा अभियान... अवैध शराब बनाकर कमाएं 50 लाख की संपत्ति होगी जब्त, पर्यटन स्थल कोरी डेम में लूटपाट....फरार दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, बिलासपुर:- खुरदुर में बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा...जमीन विवाद में छोटी बहन के बेटे ने ही ली थी... POLICE TRANSFER:- एसपी ने 31 पुलिस कर्मियों का किया तबादला...भेजे गए दूसरे थाने,चौकी जिले में फिर एक हत्या....गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद बना मौत की वजह.... दो आरोपियों पर हत्या का मामल... चरित्र शंका में युवक की पीट-पीटकर हत्या.... चकरभाठा पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार,