बिलासपुर

अंतर्राष्ट्रीय महिला पर्वतारोही निशू सिंह की मदद के लिए आगे आई रोटरी क्वीन ऑफ बिलासपुर , 15 हजार रुपए की आर्थिक मदद की

डेस्क

अंतर्राष्ट्रीय माउंटेन वालंटियर निशू सिंह की आर्थिक मदद के लिए रोटरी क्लीन ऑफ़ बिलासपुर के पदाधिकारियों ने पहल की है। संस्था के द्वारा निशु को ₹15000 प्रदान किया गया है।

स्थानीय निवासी निशु सिंह जो कि शिमला में होने वाले इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में माउंटेन वॉलिंटियर के रूप में शिमला के हाईएस्ट करोल टिब्बा पर्वत पर चढ़कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिसके आधार पर इस बार निशु का सिलेक्शन इंडिया के हाईएस्ट एवरेज स्टॉक कांगड़ी जो कि लेह लद्दाख में शामिल है, जिसकी ऊंचाई 6153 मीटर है पर फतह हासिल करने के लिए हुआ है। आयोजन में शामिल होने के लिए निशू को आर्थिक मदद की आवश्यकता थी जिसके लिए देश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था रोटरी क्वींस ऑफ बिलासपुर ने अपना हाथ बढ़ाया है। संस्था ने पर्वतारोही निशु को ₹15000 की आर्थिक मदद की है इस दौरान संस्था के अध्यक्ष पायल लाट ने कहा कि हमारे शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, कमी है तो उन्हें आगे बढ़ाने की। संस्था के उपाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल का कहना है कि रोटरी क्वींस ऑफ बिलासपुर समय-समय पर जरूरतमंदों को आगे बढ़ाने व प्रतिभाओ को मंच प्रदान करने के लिए हमेशा से आगे रही है। इसी कड़ी में उन्होंने निशू को आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया है । शुक्रवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने निशु की माताजी को ₹15000 का चेक सौंपा व उसके सफलता की कामना की। समारोह में अध्यक्ष पायल लाट, उपाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, रुचिका कोर, प्रेरणा सुराना, वंदना चतुर्वेदी, सुनीता खेत्रपाल, सुनीता जैन, भावना चोपड़ा, शिल्पा मरुथी, रेखा अग्रवाल, संजना अग्रवाल, शिवानी गुप्ता, वंदना सिंह, संगीता चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में रोटरी क्वींस बिलासपुर व यूथ रोटरी क्लब के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे .,,,

error: Content is protected !!
Breaking