रतनपुर

आजादी का अमृत महोत्सव जा रहा मनाया, शासकीय महामाया महाविद्यालय में चलाया गया सफाई अभियान

जुगनू तंबोली

रतनपुर – शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ( महिला एवं पुरुष) के संयोजन में शनिवार को भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में सहयोग करते हुए स्वयंसेवकों ने स्वच्छ परिसर हरित परिसर के लिए श्रमदान किया। उन्होंने विभिन्न वृक्षों से गिरे हुए सूखे पत्तों, वर्षा ऋतु में उग आए अवांछित घास और पौधों को निकालकर कचरा हेतु निर्धारित स्थान में एकत्र किया।

स्वयंसेवकों के साथ कार्यक्रम अधिकारी शिल्पा यादव,प्रो.देवलाल उइके, डॉ राजकुमार सचदेव, डॉ प्रमोद तिवारी ने मार्गदर्शन करते हुए श्रमदान किया। इसके साथ ही कुछ स्वयंसेवकों ने पूर्व में ईको ब्रिक्स संबंधित दी गई जानकारी अनुसार खाली पानी बाटल में पालीथीन,रैपर आदि भरकर डॉ राजकुमार सचदेव के पास जमा की है,इन इको ब्रिक्स से क्यारी बना कर उनमें पौधे रोपे जाएंगे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एस खेर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के परिश्रम की सराहना करते हुए उन्हें स्वच्छता हेतु बधाई दी। आज़ के श्रमदान में वरिष्ठ एवं प्रथम वर्ष में अध्ययनरत नवीन स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।

error: Content is protected !!
Breaking