बिलासपुर

झूठे का हुआ मुंह काला, फर्जी जानकारी देने के मामले में अमित जोगी गिरफ्तार

डेस्क

आखिर वही हुआ जिसकी आशंका व्यक्त की जा रही थी। मंगलवार सुबह सुबह छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक अमित जोगी गिरफ्तार कर लिए गए। आपको याद दिला दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में अमित जोगी ने मरवाही से चुनाव लड़ने के दौरान अपना जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था जिनमें उन्होंने अपना जन्म सारबहरा में होना बताया था लेकिन कोर्ट में प्रस्तुत जानकारी में उन्होंने अपना जन्म टेक्सास अमेरिका में बताया था। जन्म स्थान में भिन्नता के मामले को चुनौती देते हुए उनकी प्रतिद्वंदी समीरा पैकरा ने उनके खिलाफ गौरेला थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। हैरानी इस बात की है कि पूरा कार्यकाल इसी विवाद के बीच बीत गया लेकिन अमित जोगी की गिरफ्तारी नहीं हुई

। हाल ही में अजीत जोगी के खिलाफ जाति मामले में हाई पावर कमेटी द्वारा लिए गए फैसले के बाद समीरा पैकरा जागी और सोमवार को बड़ी संख्या में मरवाही के नागरिकों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग की। शायद उसी का प्रभाव था कि मंगलवार को एसपी प्रशांत अग्रवाल सदन मरवाही सदन पहुंचे । कोटा विधायक रेणु जोगी के बंगले में एसपी अधिकारियों के साथ अंदर गए और करीब आधे घंटे तक अमित जोगी के साथ बातचीत हुई ,जिसके बाद सुबह करीब 9:30 बजे अमित जोगी को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि गौरेला ले जाया जा रहा है। कांग्रेस से अलग हुए अजीत जोगी ने अपनी अलग पार्टी बनाई थी तो माना जा रहा था कि वह राजनीति के क्षेत्र में प्रदेश में तीसरा आयाम बनेंगे, लेकिन उन पर लगातार जिस तरह से गाज गिर रही है उससे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस का राजनीतिक भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। एक तरफ अजीत जोगी को आदिवासी मानने से इंकार कर दिया गया है, वहीं अमित जोगी भी फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। बचे खुचे कार्यकर्ता इस समय बंगले के बाहर मौजूद है। वही शांति बहाली के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती मरवाही सदन के आसपास की गई है।

error: Content is protected !!