छत्तीसगढ़बिलासपुर

जन औषधि केन्द्र एवं रेडक्रास की दुकाने 1 से 5 अप्रैल तक रहेंगी बंद , कर ले व्यवस्था

अति आवश्यक दवाओं की पूर्व खरीदी की भी सलाह दी जा रही है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

सचिव भारतीय रेडक्रास सोसायटी बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बिलासपुर के अंतर्गत संचालित रेडक्रास मेडिकल शाप सिम्स, जिला चिकित्सालय, बुधवारी बाजार तथा जन औषधि केन्द्र सिम्स एवं जिला चिकित्सालय का वार्षिक आडिट कार्य होने के कारण ये दुकाने 1 से 5 अप्रैल 2019 तक बंद रहेगी।
आपातकालीन स्थिति में ही रात्रि 11 बजे से प्रातः 7 बजे तक दवाईयों की आपूर्ति की जायेगी। रेड क्रॉस के इन दुकानों में दवाओं का कुछ कर मुक्त किया जाता है। इसलिए ग्राहकों को यह दवाएं बाजार से अपेक्षाकृत सस्ती मिलती है, लेकिन अगले महीने के शुरुआती कुछ दिनों में इस सुविधा से बिलासपुर वासी वंचित रहेंगे । इसलिए अति आवश्यक दवाओं की पूर्व खरीदी की भी सलाह दी जा रही है।

error: Content is protected !!