बिलासपुर

पार्षद की अलग सरकार, सब्जी बेचने वालों से वसूला जा रहा हफ़्ता….पीड़ितों ने महापौर से की शिकायत

रमेश राजपूत

बिलासपुर – कभी आमजन से मारपीट तो कभी ठेला गुमटी वालों से गुंडागर्दी करते हुए अवैध वसूली, क्या इसीलिए कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है। बीते दिनों वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद ने सरेआम एक युवक की बेरहमी से पिटाई की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। पर पार्षद के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं अब वार्ड क्रमांक 67 कोनी के पार्षद के ऊपर फुटकर सब्जी व्यापारियों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है।इस पूरे मामले में पार्षद मनीष गढेवाल पर गंभीर आरोप लगे हैं जिंसमे ठेले गुमटी वालों का कहना है कि पार्षद मनीष गढेवाल उनसे जबरन पैसे की वसूली करता है। आपको बता दें कोनी में सप्ताह के दो दिन बुधवार और रविवार को बाजार लगता है , जहां देव् नगर बिरकोना, छोटी कोनी , बड़ी कोनी और वार्ड क्रमांक 67 एवं 68 के गुमटी , सब्जी , ठेला वाले गरीब लोग दुकान लगाते हैं जहाँ हाट बाजार का अभी निगम द्वारा ठेका नहीं किया गया है। इसके बावजूद यहाँ के पार्षद के ऊपर गुंडा टेक्स वसूलने का आरोप लगा है। जिंसमे वार्ड के पार्षद मनीष गढ़ेवाल और उसके सहयोगियों द्वारा यहां दुकान लगाने वालों से अवैध तरीके से 20-20 रु का गुंडा टैक्स वसूलने की बात कही जा रही है साथ ही जो पैसा नहीं देते उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की बात भी सामने आ रही है।

error: Content is protected !!
Breaking