
जुगनू तंबोली

रतनपुर – शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी डॉ समरेंद्र सिंग के आगमन पर प्राचार्य डॉ आर एस खेर, डॉ राजकुमार सचदेव एवं कार्यक्रम अधिकारी प्राध्यापक देवलाल उइके ने आत्मीय स्वागत किया।कोरोना संकटकाल में स्वयंसेवकों द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों एवं सहयोग की जानकारी श्री उइके ने उन्हें दी। डॉ समरेंद्र सिंग ने छत्तीसगढ़ शासन की टाइम बैंक (कर्तव्य एप)की जानकारी ली एवं इस संबंध में मार्गदर्शन किया।

उन्होंने महाविद्यालय के हरित परिसर, स्वच्छ परिसर के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य, सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की सराहना की। प्राचार्य और डॉ समरेंद्र सिंग के द्वारा परिसर में मुनगा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति रही।