बिलासपुर

घर बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला, खरीददार को लगाया 1 लाख का चूना…शिकायत पर 420 का अपराध दर्ज

रमेश राजपूत

बिलासपुर- मकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमे पीड़ित को मकान मालिक ने 1 लाख रुपए का चूना लगाया है, वही तय करार का उल्लंघन करते हुए कूट रचना कर धोखेबाजी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवापारा अरविंद नगर में रहने वाले हरवंश दास ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वर्ष 2016 में पटवारी हल्का नंबर 20/32 खसरा नंबर 255/94 रकबा 500 वर्ग फिट में निर्मित मकान जमीन को जो रजनी तिवारी के नाम से पंजीकृत है को रजनी तिवारी के पति राम कुमार तिवारी से क्रय करने 1480000 रूपये में सौदा कर ब्याना बतौर 100000 रूपये नगद देकर 50 रू. के स्टाम्प में अनुबंध पत्र तैयार कराकर नोटरी कराया था जिसमें रजनी तिवारी व मेरा हस्ताक्षर है शेष रकम 1380000 रू. रजिस्ट्री समय देना था किन्तु राम कुमार तिवारी रजिस्ट्री करने मे जान बुझकर हिलाहवाला कर रजिस्ट्री नही किया और न ही कोई जमीन का दस्तावेज दिया जो अब तक टाल मटोल कर पति पत्नी दोनो धोखाधड़ी की नियत से मुझसे 100000 रू. प्राप्त कर घुमा रहे है। वही रजिस्ट्री करने या रकम वापस करने की मांग पर गाली गलौज और धमकी दे रहे है। मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रामकुमार तिवारी और रजनी तिवारी के खिलाफ 420, 34 का अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।

error: Content is protected !!