बिलासपुर

दो मामलों में नशे के सौदागरों पर हुई कार्रवाई, बड़ी मात्रा में नशे का सामान जब्त….नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में तेजी से फलफूल रहे नशे के कारोबार को लेकर अब बिलासपुर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के निर्देश पर जिले के सभी थानों में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने जांच की जा रही है। इसी कड़ी में दो अलग अलग थानों क्षेत्रों से बड़ी संख्या में प्रतिबंधित नशीली दवाओं सहित पांच आरोपियों को पकड़ा है। जिसका खुलासा करते हुए सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि तालापारा के पास बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं को रखकर बेचा जा रहा है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने तत्काल रेहमुराज गली तालापारा में दबीश दी। जहाँ से पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा जिनके कब्जे से पुलिस को ओनेरेक्स कफ सिरप के 172 नग बॉटल मिले है।

पकड़े गए आरोपियों में अपोलो रोड सरकंडा निवासी अभिषेक सोनी,ग्राम टिकारी मस्तूरी निवासी अमित यादव और तालापारा निवासी रितिक गेंदले शामिल है। जो काफी समय से शहर के आसपास के जगह में प्रतिबंधित कफ सिरप को बेचते थे। इसी तरह सकरी पुलिस ने भी दो अपचारी बालको से बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं को जब्त किया है। यह पूरी कार्यवाही सकरी थाने के पास बने जांच नाके के पास की गई है। जहाँ दो अपचारी बालको को पुलिस ने संदेह के आधार पर रुकवाया था। जब पुलिस ने उनकी जांच की तो उनके एक पल्सर बाईक और एक स्कूटी से 600 नग टेबलेट और 5 नग सिरप मिले। उक्त दोनों मामलों में स्थानीय पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही उनसे मिले अन्य सबूतों के बिनाह पर नशे के कारोबार से जुड़े अन्य लोगो की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!