छत्तीसगढ़

रहस्यमय ढंग से गायब हुई मुंगेली की दो छात्राएं, परिजनों ने चार दिन बाद पुलिस से की शिकायत

आकाश

घर से हॉस्टल जाने निकली दो किशोरी रहस्यमई ढंग से गायब हो गई है । अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं का पुलिस अब तक कोई पता नहीं लगा पाई है। ईशा घोसले और रश्मि कोसले नाम की यह दोनों छात्रा कोदवा बानी निपनिया गांव की रहने वाली है जो जरहागांव स्थित ब्रुक्स पब्लिक स्कूल में पढ़ती है। पिछले दिनों छुट्टियों में दोनों घर आई हुई थी और 13 सितंबर को छुट्टी समाप्त होने पर उनके परिजनों ने इन्हें गीधा नाला क्षेत्र से बस में बिठाकर हॉस्टल रवाना किया था लेकिन पता चला कि दोनों छात्रा हॉस्टल पहुंची ही नहीं और कहीं गायब हो गई है। रश्मि कोसले की उम्र 14 और ईशा घोसले की उम्र 11 वर्ष है। दोनों छात्राओं के गायब होने के बाद परिजनों ने उनकी तलाश की लेकिन जब दोनों का कुछ पता नहीं चला तो फिर इसकी शिकायत मंगलवार को सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है। कोतवाली कोतवाली पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दोनों नाबालिग छात्राओं की तलाश करने की बात कही जा रही है। मामले में 5 दिन बीत चुके हैं और पुलिस अब तक कुछ भी सुराग नहीं लगा पाई है ।

पुलिस को यह भी नहीं पता की छात्राएं हॉस्टल पहुंची भी थी या नहीं। हालांकि पुलिस यह तर्क दे रही है कि परिजनों ने मामले की शिकायत मंगलवार को ही दर्ज कराई है इसलिए अब पुलिस आगे जांच करेगी वही मामलों में मामले में परिजनों की भूमिका भी संदिग्ध है छात्राएं 13 सितंबर से गायब है और उन्होंने चार दिन बाद पुलिस में शिकायत करना जरूरी समझा। दोनों छात्राएं अपनी मर्जी से गायब हुई है, उनका अपहरण हुआ है या मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा है, यह पुलिस जांच में ही स्पष्ट हो पाएगी लेकिन तभी जब पुलिस ईमानदारी से जांच करें। वैसे भी पिछले कुछ दिनों से कोतवाली पुलिस के ग्रह नक्षत्र अच्छे नहीं चल रहे । अगर इस मामले में भी जल्दी पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंची तो फिर इसमें भी राजनीति मुमकिन है क्योंकि लापता दोनों किशोरी अनुसूचित जाति वर्ग की है और क्षेत्र में इसी वर्ग का दबदबा है जिनके द्वारा पुलिस के खिलाफ आंदोलन भी किया जा सकता है। लिहाज़ा मामला पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

error: Content is protected !!
Letest
VIDEO:- मल्हार नगर पंचायत में आगजनी की घटना ने खोली स्थानीय प्रशासन की पोल….दमकल का निकल चुका है दम,... कोरबा: तंत्र-मंत्र के नाम पर तीन जिंदगियां खत्म.... 5 लाख को 2 करोड़ 50 लाख बनाने की कोशिश ने ली जान,... बिलासपुर: मैडम को गर्भवती करने पर पैसों का लालच, युवक आया झांसे में...फिर ट्रेन के सामने कूदकर दे दी... रतनपुर में स्कूटी सवार युवती को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत...ड्यूटी से लौट रही... घर से बिना बताए युवक लापता..परिजन और पुलिस जुटे तलाश में, लोगों से की गई मदद की अपील, अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पंप हाउस में मिली लाश, VIDEO:-कबीरधाम में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज खुलासा, बहु की हत्या कर सेप्टिक टैंक में छिपाई लाश…पहले गल... घर के कमरे में मिली अधेड़ की संदिग्ध लाश...सिर पर चोट लगने से मौत की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, पुलिस की तड़के रेड कार्रवाई, 6 जुआरी गिरफ्तार नगदी, ताश और अन्य सामग्री जब्त, स्कूटी सवार युवती पर सरेराह चाकू से जानलेवा हमला…2 अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने मचाया आतंक, बिलासपुर...