छत्तीसगढ़बिलासपुर

नोटिस का भी सफाई कर्मियों पर नहीं हो रहा असर ,अब ठेकेदार पर आर्थिक दंड की तैयारी

कमिश्नर श्री पाण्डेय ने मलबा नहीं उठने की शिकायत पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

निगम के सभी सफाई ठेकेदारों को कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद भी कर्मचारियों की संख्या नहीं होती है तो कंडिका 20 के तहत ठेकेदारों पर अर्थदंड की कार्रवाई की जाएगी।
हमर बिलासपुर सुघ्घर बिलासपुर अभियान के तहत लगातार सभी वार्ड प्रभारियों द्वारा सुबह 7 बजे से ही अपने-अपने वार्डों में मानिटरिंग की जा रही है। इस पर लगातार नियमित व ठेका कर्मचारियों की अनुपस्थित रहने की बातें सामने आ रही है। अब तक 80 कर्मचारियों सहित लायन सर्विसेज कंपनी व एक ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया था। आज सभी निगम के पांच सफाई ठेकेदारों को नोटिस जारी कर कर्मचारियों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बाद भी कर्मचारियों की अनुपस्थिति रही तो कंडिका 20 के तहत ठेकेदारों पर अर्थदंड की कार्रवाई की जाएगी। कंडिका 20 के तहत यदि किसी भी सफाई ठेकेदार के एक माह की अवधि में 10 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारी अनुपस्थित हैं, तो उसपर अर्थदंड आरोपित करने का प्रावधान है। इसी नियम के तहत ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार को 55 कर्मचारी अनुपस्थित थे, जिसमें 17 नियमित, 01 दैनिक, 02 टास्क बेसिस व 35 ठेका श्रमिक शामिल हैं। ऐसे अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। अभियान के दौरान अज वार्ड क्रमांक 1 से 10 तक में 1750 मीटर, वार्ड क्रमांक 11 से 20 में 1460 मीटर, वार्ड क्रमांक 21 से 30 में 1680 मीटर, वार्ड क्रमांक 31 से 40 में 1850 मीटर, वार्ड क्रमांक 41 से 50 में 1510 मीटर व वार्ड क्रमांक 51 से 59 में 1260 मीटर इसतरह 9510 मीटर नाले व नालियों की सफाई की गई।

नाला व नालियों की सफाई से निकले कचरा को नाली किनारे से डंप कर छोड़ दिया जाता है। समय पर मलबा नहीं उठने पर गंदगी और बदबू की लगातार शिकातय कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय को मिल रही थी। इस पर कमिश्नर श्री पाण्डेय ने नाला व नालियों की सफाई के बाद मलबा भी साथ-साथ उठाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर श्री पाण्डेय ने मलबा नहीं उठने की शिकायत पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश