बिलासपुर

बिलासपुर :- पूर्व विधायक से 20 लाख की फिरौती मांगने वाला आरोपी प्रयागराज से गिरफ्तार…परिचित महिला की बेटी का अपहरण करने मिली थी धमकी,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – थाना सकरी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय से फिरौती की मांग करने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मोबाइल कॉल के माध्यम से 20 लाख रुपये की मांग की थी और परिचित महिला की बेटी को अगवा करने की धमकी दी थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामले का खुलासा कुछ ही घंटों में हो गया। पूर्व विधायक श्री पाण्डेय ने 25 जून को सकरी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें कॉल कर उनकी परिचित महिला की बेटी, जो दिल्ली में पढ़ाई कर रही है, के अपहरण की धमकी दी और फिरौती मांगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तुरंत आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन में डीएसपी रोशन आहुजा एवं थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई, जिसे उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। वाराणसी व प्रयागराज की स्थानीय पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के सहयोग से प्रयागराज रेलवे स्टेशन में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बच्चू झा उर्फ बबूवा पाण्डेय उर्फ बच्चा यादव (30 वर्ष), निवासी मधुबनी (बिहार) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह पीड़ित महिला की भतीजी के संपर्क में था, लेकिन संपर्क टूटने के कारण उसने यह हरकत की। इस पूरी कार्रवाई में सकरी थाना पुलिस व एसीसीयू टीम की अहम भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार... मानसिक प्रताड़ना से त्रस्त आकर युवक ने जहर का किया थ... बीमा योजना के नाम पर 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी...आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, एक भारत श्रेष्ठ भारत नारा नहीं बल्कि राष्ट्रीय चेतना:- सतीशचंद्र दुबे ट्रक चोरी के 3 साल से फरार आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार...4 आरोपी पूर्व में जा चुके है जेल... बिलासपुर :- प्रधानमंत्री आवास योजना में 6.70 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा उजागर...आवास मित्र, पंचायत सचिव... सरकारी स्कूलो में चल रही शिक्षकों की मनमानी....डीईओ ने निरीक्षण में पकड़ी भारी अव्यवस्था, प्राचार्य स... संदिग्ध अवस्था में युवक की पेड़ से लटकी हुई मिली लाश.... मल्हार चौकी पुलिस जुटी जांच में, खोखसा ओवरब्रिज पर चक्काजाम:- विधायक व्यास कश्यप समेत 12 लोगों पर FIR दर्ज कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजन की समस्याएं....त्वरित निराकरण के दिए निर्देश सड़क पर पशुओं के कारण हुआ हादसा तो मालिक को भी सह आरोपी बनाया जाएगा...खुले में मवेशी छोड़े तो देना हो...