
उदय सिंह
पचपेड़ी –थाना क्षेत्र के ग्राम मनवा निवासी बिलासराम जांगड़े पिता मिलन प्रसाद जांगड़े उम्र 40 वर्ष आदतन बदमाश है। जिसके खिलाफ थाना पचपेड़ी मे मासूम से रेप समेत अबकारी एक्ट के 5 से अधिक अपराधिक मामला दर्ज है।
ग्राम मनवा निवासी बिलासराम आदतन शराब तस्कर है वह अपने ग्राम मे कई वर्षो से लगातार अवैध शराब की बिक्री करता है। पुलिस दुवारा बार बार समझाईस के बाद भी वह नहीं मान रहा था। जिसके कारण गांव मे हमेशा अशांति की स्थिति बनी रहती है। कई बार पचपेड़ी पुलिस अपराध कायम कर जेल भी भेज चुका है।
फिर भी उक्त आरोपी दुवारा अवैध शराब बेचना बंद नही किया तथा अभी तक कोई सुधार दिखाई नही दे रहा था।तथा अवैध कामो मे हमेशा संलिप्ता पाये जाने पर पचपेड़ी पुलिस दुवारा बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को आरोपी के खिलाफ गुंडा बदमाश के सूची मे शामिल करने की आग्रह किया था जिसे एस एस पी पारुल माथुर के आदेश पर सूची मे शामिल किया गया है जिससे आगे बिलासराम के उपर कड़ी नजर रख सके जिससे क्षेत्र मे शांति बहाल हो सके
पचपेड़ी पुलिस दुवारा बीते वर्ष 3 अपराधियों को निगरानीशुदा बदमाश के सूची मे किया गया था शामिल
पचपेड़ी थाना क्षेत्र के आदतन अपराध मे संलिप्त रहे मानिकचौरी निवासी जोगीराम पिता अर्जन नायक उम्र 25 वर्ष एवं भटचौरा निवासी चंद्रिका पटेल पिता बैसाखू पटेल उम्र 34 वर्ष वही भटचौरा निवासी रमेश पटेल पिता श्रीराम प्यारे उम्र 35 वर्ष इन लोगो का भी नाम बीते वर्ष निगरानी शुदा बदमाश के सूची मे शामिल किया गया है।