कोटा

च्वॉइस सेंटर में आधार अपडेट कराने के बाद बैंक अकाउंट से निकाल लिए गए 1 लाख रुपए…सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हुए धोखाधड़ी के शिकार

आधार कार्ड से प्रोसेस कर पैसे निकालने का मामला

रमेश राजपूत

कोटा – ऑनलाइन और टेक्नोलॉजी के अपडेट हो रहे नए नए अवतारों के प्रयोग में आने के बाद नए नए तरीकों से चोरी और धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है, जिसमें इस बार च्वॉइस सेंटर में आधार कार्ड अपडेट कराने के बाद एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 1 लाख रुपए निकाल लिए गए है। जब पीड़ित बैंक पहुँचा तो उसे इसकी जानकारी हुई, जिसमें सामने आया कि अज्ञात आरोपी ने कई किस्तों में पैसे निकाले है। मामले में अब प्रार्थी ने थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में पीड़ित भानु प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वह सिंचाई विभाह से 2019 में सेवानिवृत्त हो चुके है, और उनका बैंक अकाउंट बिलासपुर में एसबीआई के कलेक्ट्रेट ब्रांच में है, जब उन्होंने मार्च 2023 को च्वाईस सेंटर भगवती काम्पलेक्स गनियारी जिला बिलासपुर में च्वाईस सेंटर संचालक चुडामणी देवांगन और कमल देवांगन एवं उसके सहयोगी द्वारा पुछने पर बताया गया कि आधार कार्ड अपडेट हो रहा है तब मै भी उनसे अपना आधार कार्ड का अपडेट उनके कहे अनुसार उनके ही दुकान पर कराया। जिसके बाद उनके बैंक अकाउंट से अलग अलग दिन लगातार 10 – 20 हजार करके कुल 1 लाख रुपए निकाल लिए गए, जब उन्होंने बैंक पहुँचकर इसकी जानकारी निकाली तो उन्हें पता चला कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आधार कार्ड के माध्यम पैसे निकाले गए है, जिसके बाद उन्होंने थाने पहुँचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!